पाइप लाइन मरम्मत व पानी छिड़काव के लिए शिवलीबाड़ी के ग्रामीणों ने किया हंगामा

संस कुमारधुबी कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे ठेकेदार के कर्मियों द्वारा न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:07 PM (IST)
पाइप लाइन मरम्मत व पानी छिड़काव के लिए शिवलीबाड़ी के ग्रामीणों ने किया हंगामा
पाइप लाइन मरम्मत व पानी छिड़काव के लिए शिवलीबाड़ी के ग्रामीणों ने किया हंगामा

संस, कुमारधुबी : कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे ठेकेदार के कर्मियों द्वारा नाला निर्माण के दौरान दस दिन पूर्व शिवलीबाड़ी पुराना चेकपोस्ट के समीप पेयजल आपूर्ति का राइजिग पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी मरम्मत कराए बिना उस पर मिट्टी भराई कराए जाने की सूचना पर शनिवार को ग्रामीण भड़क उठे। शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. कलीम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। कहा कि पेयजलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत कराए बिना मिट्टी भराई कर दी गई है। डायवर्सन सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनी मनमानी कर रही है। पहले पेयजलापूर्ति पाइप लाइन की मरम्मत करवाए। डायवर्सन सड़क पर रोजाना पानी का छिड़काव करे, उसके बाद ही काम चालू करने दिया जाएगा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू किया गया। उसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

प्रदर्शन में गुलजार अहमद, कौसर अली, छोटू अंसारी, डॉ. आफताब, सकील, मुजफ्फर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी