बगदाहा में उल्लास के साथ मनाई जा रही चड़क पूजा

संस राजगंज बगदाहा में शिव भक्ति का पर्व चड़क पूजा बुधवार को उल्लास एवं उत्साह के बीच मनाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:14 PM (IST)
बगदाहा में उल्लास के साथ मनाई जा रही चड़क पूजा
बगदाहा में उल्लास के साथ मनाई जा रही चड़क पूजा

संस, राजगंज: बगदाहा में शिव भक्ति का पर्व चड़क पूजा बुधवार को उल्लास एवं उत्साह के बीच मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन के बीच श्रद्धालुओं ने पर्व को सादगी के साथ मनाया। तीन दिवसीय चड़क पूजा के आज दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने अपने पीठ पर कील चुभोकर उसके सहारे 30 फीट ऊंचे खंभे में भोक्ता ने परिक्रमा की। इससे पूर्व भगवान शिव व माता पार्वती के प्रतीक स्वरूप पाठ (मूर्ति) को गांव में घुमाया गया। चड़क पूजा समिति अध्यक्ष हलधर महतो, रेवती रमन, सचिव समरी देवी, दिनेश महतो, वाणी देवी, शेखर महतो, हेमचंद महतो, विजय महतो,राजकुमार महतो, उमेश महतो, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

---------------

योग कक्षा में कपाल भारती से होने वाले फायदे को बताया

संस, कतरास: ओम योग कक्षा सूर्य मंदिर प्रांगण स्थित हॉल में धनबाद पतंजलि परिवार की तरफ से चल रहे योग साधना शिविर में बुधवार को योगाभ्यास कराया गया। उत्तराशन, भुजंगाशन, चक्राशन के अलावा सूर्य नमस्कार, प्रणायाम, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, वक्राशन कराया गया। इस योगाभ्यास से मनुष्य के शरीर में फुर्ती रहती है। योग शिक्षक संतोष कुमार साहू ने सुबह जगकर नित्यक्रिया के उपरांत योगाभ्यास करने की सलाह दिया। कोरोना काल में शाकाहार अपनाने तथा दूध व हरी सब्जी व फल को उपयोग करने की बातें कही। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये योगाभ्यास के साथ सरकार के गाइड लाइन को पालन करने की सलाह दिया। उन्होंने मास्क लगाने, शरीर को साफ रखने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की बातें कही। सोम शेखर शर्मा, अजय कुमार, संतोष कुमार, किशोरी गुप्ता, आनंद कृष्णा गुप्ता, चंद्रावती देवी, जमंजय रजवार, रीना देवी, रजनी गुप्ता, विजय शाह, सुजीत कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी