झरिया में एक ही दिन भाई और बहन की मौत से परिवार में मातम

संस तिसरा मोहरीबांध व कुजामा निवासी भाई व बहन की एक ही दिन बीमारी से मौत होने पर परि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:21 PM (IST)
झरिया में एक ही दिन भाई और बहन की मौत से परिवार में मातम
झरिया में एक ही दिन भाई और बहन की मौत से परिवार में मातम

संस, तिसरा : मोहरीबांध व कुजामा निवासी भाई व बहन की एक ही दिन बीमारी से मौत होने पर परिवार के लोगों व बस्ती में मातम छा गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बेहाल है। सोमवार की सुबह बहन कामेश्वरी देवी व रात में भाई महेश पासवान दुनिया छोड़कर चल गए। परिवार के लोगों ने बताया कि कुजामा निवासी 58 वर्षीय बीमार महेश पासवान की मौत रात में उनके आवास पर हो गई। वे बीसीसीएल की भालगोरा परियोजना में काम करते थे। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि अचानक बीमार होने के बाद उनकी मौत हो गई। कहा कि उनकी मौत अचानक कैसे हुई यह समझ से परे है। कहा कि सुबह में दो मोहल्ला मोहरीबांध में रहनेवाली उनकी बहन कोल कर्मी कामेश्वरी देवी की मौत धनबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। एक ही दिन भाई व बहन की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोगों ने कहा कि महेश बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का सक्रिय सदस्य था। कुजामा बीसीकेयू के सचिव सुरेंद्र पासवान ने कहा कि महेश 10 दिन पूर्व कोविड-19 का बचाव का टीका भी लिया था। इसके बाद उसे बुखार आया था। उनकी तबीयत थोड़ी खराब रहने लगी। आज अचानक मौत हो गई। हम सब दुखी हैं। मृतक महेश के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्री हैं। महेश की मौत की खबर सुनकर बीसीकेयू के अनेक लोग उनके घर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

माकपा के सुरेश प्रसाद गुप्ता, भगवान दास, शिव बालक पासवान, रामवृक्ष धारी, रीना पासवान, कुंदन कुमार, मो नौशाद, प्रजा पासवान आदि ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार मोहलबनी मुक्तिधाम में किया गया।

chat bot
आपका साथी