बाघमारा कालेज में आयोजित सेमिनार में प्रदूषण की समस्या पर चर्चा

संवाद सहयोगी बाघमारा बाघमारा कालेज परिसर में कोयलांचल में प्रदूषण की समस्या से बचाव व उप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:05 PM (IST)
बाघमारा कालेज में आयोजित सेमिनार में प्रदूषण की समस्या पर चर्चा
बाघमारा कालेज में आयोजित सेमिनार में प्रदूषण की समस्या पर चर्चा

संवाद सहयोगी, बाघमारा: बाघमारा कालेज परिसर में कोयलांचल में प्रदूषण की समस्या से बचाव व उपाय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बरोरा क्षेत्र के क्षेत्रीय विद्युत, यांत्रिकी प्रबंधक बीएमके सिंह ने कहा कि कोल क्षेत्र में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के साथ हम इस प्रदूषण के खतरे को कम कर सकते हैं। कोयला उत्पादन देश की प्रगति की जरूरत है। इसे रोका जाना संभव नहीं है। सिर्फ कोयला से ही नहीं इसके अलावा भी वाहन, औद्योगिक गतिविधियों से काफी मात्रा में प्रदूषण होता है। जो सांस के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करता है। उसे रोकने के लिए हमें पौधारोपण का सहारा लेना चाहिए। जितना प्रदूषण हम ग्रहण कर रहे हैं। अगर अपने आसपास उससे अधिक पौधा लगा दे तो बहुत हद तक हम प्रदूषण को रोक सकते हैं। उन्होंने कालेज प्रशासन से अपील किया कि प्रदूषण रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण से छात्र-छात्राओं को जोड़े तथा उन्हें प्रेरित करें। सेमिनार में ब्लाक दो के पर्यावरण प्रबंधन उत्तम झा, सीआइएसफ के इंस्पेक्टर आनंद कुमार, प्राचार्य डा. रंजन कुमार, चिररंजन पांडेय, प्रो टीपी पांडेय, राजीव पांडेय, सुजीत कुमार, एके विश्वकर्मा, रामसूचित सिंह आदि मौजूद थे।

---------------

पीएनएम कालेज खेशमी परिसर में गंदगी का अंबार संस, गोमो बाजार: पंडित नेहरू मेमोरियल कालेज खेशमी में पिछले दो वर्षों से सफाई कर्मी नहीं रहने से कालेज परिसर के साथ कक्षा, बाथरूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां प्रत्येक दिन छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालेज प्रबंधन के द्वारा साफ सफाई पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है। गंदगी की वजह से छात्र-छात्राएं गंदे टेबल, कुर्सी पर बैठने को मजबूर है। उक्त कालेज में वर्षों से पद स्थापित सफाई कर्मी दर्शन हाड़ी किसी कारण से काम छोड़ दिया है। इसके बाद से अब तक किसी सफाई कर्मी का नियुक्ति नहीं की गई है।

---------------

दो माह पूर्व सफाई कर्मी ने काम छोड़ दिया है। फिलहाल आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई करानी पड़ रही है।

-- कुलदीप वर्णवाल, प्राचार्य, पीएनएम कालेज खेसमी

chat bot
आपका साथी