Indian Railways/IRCTC: तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये...कभी नौ मिनट में हो जाती थी ट्रेन फुल, अब तीसरी लहर डाल रही बेड़ियां

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया-मैं आया शेरा वालिये...। इस साल सात अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। दुर्गोत्सव के दौरान त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां वैष्णो के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ता है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:50 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:50 PM (IST)
Indian Railways/IRCTC: तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये...कभी नौ मिनट में हो जाती थी ट्रेन फुल, अब तीसरी लहर डाल रही बेड़ियां
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया-मैं आया शेरा वालिये...। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया-मैं आया शेरा वालिये...। इस साल सात अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। दुर्गोत्सव के दौरान त्रिकूट पर्वत पर विराजमान मां वैष्णो के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ता है। झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों के श्रद्धालु माता के चरणों में मत्था टेकने पहुंचते हैं। इसके मद्देनजर रेलवे ने जम्मू जानेवाली ट्रेनों को भी पटरी पर उतार दिया है। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस और हावड़ा से आसनसोल-जसीडीह होकर चलने वाली हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस दोनों में टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पहले नवरात्रि के चार महीने पहले की बुकिंग खुलने का इंतजार होता था। समूह में जानेवाले लोग दिन गिनते थे। चार महीने पहले बुकिंग खुलते ही कंफर्म टिकट महज आठ से नौ मिनट ही मिल पाता था। फिर लंबी वेटिंग शुरू हो जाती थी। धनबाद से सफर करने वाले यात्री कोलकाता से कुमारधुबी तक खाली सीटें तलाशते थे। इस बार अभी भी

बुकिंग की रफ्तार सुस्त है। तीसरी लहर की दहशत भक्तों के पांव में बेड़ियां डाल रही हैं। कभी नवरात्रि के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब खाली सीटें यात्रियों का इंतजार कर रही हैं।

यात्रियों की सुनिए

हमलोग समूह में कई वर्षों से हर साल नवरात्रि पर मातारानी के दरबार जाते हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से नहीं जा सके थे। इस बार की प्लानिंग तो है पर तीसरी लहर का डर भी लग रहा है। ट्रिप में बच्चे भी रहते हैं। उनकी ज्यादा फिक्र है। अब सबकुछ मां वैष्णोदेवी की इच्छा पर निर्भर है।

रीना राय, गृहिणी

मैं तो लखनऊ में रहती हूं। पर अपने रिश्तेदारों के साथ माता दरबार में जाने के लिए हर साल धनबाद आ जाती हूं और यहीं से पूरी पलटन निकलती है। मां की कृपा हुई तो इस बार जाउंगी। पर अब तक बुकिंग नहीं हुई है। मन तो शंका तो है ही। आगे मातारानी की मर्जी। देखिए बुलाती हैं या नहीं।

गरिमा सिंह, गृहिणी

पांच,सात, नौ, 11, 12 व 14 अक्टूबर तक की खाली सीटों की स्थिति

03151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस

सेकेंड सीटिंग - 168, 168, 168, 168, 168, 168

स्लीपर - 214, 192, 185, 201, 210, 192

थर्ड एसी - 25, 19, आरएसी, 31, 25, 11

तीन, छह, नौ, 10, 13 और 16 अक्टूबर तक की खाली सीटों की स्थिति

02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्प्रेस

सेकेंड सीटिंग - 273, 273,273,273,273,273

स्लीपर - 422, 413, 420, 393, 416, 420

थर्ड एसी - 205, 205, 204, 189, 182, 205

chat bot
आपका साथी