एक जुलाई तक चलेंगी सियालदह-अजमेर व कोलकाता-बीकानेर स्पेशल

रेलवे ने यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 17 ट्रेनों को 2022 के जून-जुलाई तक चलाने का ऐलान कर दिया है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस समेत देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। ट्रेनों के फेरे त्योहार स्पेशल के तौर पर ही बढ़ाए गए हैं। लिहाजा यात्रियों को अब अगले साल तक जेब ज्यादा ढीली कर सफर करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:05 AM (IST)
एक जुलाई तक चलेंगी सियालदह-अजमेर व कोलकाता-बीकानेर स्पेशल
एक जुलाई तक चलेंगी सियालदह-अजमेर व कोलकाता-बीकानेर स्पेशल

जागरण संवाददाता, धनबाद :

कोरोना मरीजों की सीमित होती संख्या और पटरी पर लौटते जनजीवन को देखकर यह उम्मीद जताई गई थी कि रेलवे बहुत जल्द पहले की तरह हो जाएगी। ट्रेनों से न सिर्फ जीरो का टैग हटेगा बल्कि स्पेशल के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया वसूली पर भी रोक लग जाएगी। पर रेलवे ने यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 17 ट्रेनों को 2022 के जून-जुलाई तक चलाने का ऐलान कर दिया है। इनमें धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और कोलकाता बीकानेर एक्सप्रेस समेत देश के विभिन्न रूटों पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। ट्रेनों के फेरे त्योहार स्पेशल के तौर पर ही बढ़ाए गए हैं। लिहाजा, यात्रियों को अब अगले साल तक जेब ज्यादा ढीली कर सफर करना होगा। जल्द शुरू होगी टिकटों की बुकिग

सियालदह अजमेर और अजमेर सियालदह एक्सप्रेस में फिलहाल एक अक्टूबर तक ही टिकट बुक हो रहे हैं। इसके बाद के लिए बुकिग शुरू नहीं हुई है। ट्रेन के अगले साल तक फेरे बढ़ने के साथ ही अब जल्द ही अक्टूबर और उसके बाद के लिए टिकटों की बुकिग भी शुरू हो जाएगी। ---- कौन सी ट्रेन को कब तक विस्तार

- 0298 8 अजमेर - सियालदह एक्सप्रेस को 30 जून 2022 तक चलाने का ऐलान किया गया है।

- वापसी में सियालदह से अजमेर जाने वाली 02987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस को एक जुलाई 2022 तक चलाने की घोषणा हुई है।

- 024 95 बीकानेर कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस को 30 जून 2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया है।

- 02496 कोलकाता बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस अगले साल एक जुलाई तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी