रसोइया संघ ने दिया धरना, मांगा भुगतान

धनबाद छह-सात माह से मानदेय से वंचित रसोइया संघ ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। जिला महासचिव मंजू देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मानदेय के अभाव में तंगहाली की स्थिति आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 03:51 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:14 AM (IST)
रसोइया संघ ने दिया धरना, मांगा भुगतान
रसोइया संघ ने दिया धरना, मांगा भुगतान

धनबाद : छह-सात माह से मानदेय से वंचित रसोइया संघ ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। जिला महासचिव मंजू देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मानदेय के अभाव में तंगहाली की स्थिति आ गई है। हालात ऐसे हैं कि कोरोना से बच भी गए तो भूख से मर जाएंगे। कहा कि वैश्विक महामारी के कारण शिक्षण संस्थान बंद हैं। बावजूद इसके शिक्षक, पारा शिक्षकों सहित अन्य कर्मियों का मानदेय भुगतान हो रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन भत्ता मिल रहा है। मगर विद्यालयों में कार्यरत रसोइया का मानदेय भुगतान नहीं हो रहा है। जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि सरकार यूज एंड थ्रो की नीति अपना रही है। कार्यक्रम में आंदोलन का समर्थन करते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव शेख सिद्दीक ने कहा कि राज्य रसोइया के मानदेय भुगतान के दिशा में पारा शिक्षक साथ हैं। धरना के दौरान उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को मानदेय भुगतान के लिए मांगपत्र भेजा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सावित्री देवी, ममता देवी, फूलमणि देवी, सुशीला देवी, रजिया देवी, तिला देवी, पूनम देवी, प्रतिमा देवी, रेखा देवी, शीला देवी, सरस्वती देवी, सारू देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी