Sawan Last Somvar 2020: श्रावण पूर्णिमा पर आम भक्तों लिए खुला बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दरवाजा, दर्शन-पूजन कर हुए भाव-विभोर

Sawan Last Somvar 2020 मंदिर का पट सुबह 415 बजे खुला। इसके बाद सरदार पंडा की अगुआई में चिन्हित 100 आम श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:56 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 01:53 PM (IST)
Sawan Last Somvar 2020: श्रावण पूर्णिमा पर आम भक्तों लिए खुला बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दरवाजा, दर्शन-पूजन कर हुए भाव-विभोर
Sawan Last Somvar 2020: श्रावण पूर्णिमा पर आम भक्तों लिए खुला बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दरवाजा, दर्शन-पूजन कर हुए भाव-विभोर

देवघर, जेएनएन। Sawan Last Somvar 2020 बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के लिए आज का दिन (सोमवार, 3 अगस्त, 2020) खास बन गया। श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन का दिन होने के कारण वैसे भी खास दिन था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के सुझाव ने ऐतिहासिक बना दिया है। 25 मार्च, 2020 से लॉकडाउन के कारण बंद बाबा मंदिर का दरवाजा सोमवार सुबह आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। हालांकि आम के नाम पर जिन 100 लोगों को बाबा मंदिर में प्रवेश कराया गया वह खास बन गए। क्योंकि सिर्फ 100 आम श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की इजाजत दी गई थी। श्रावण पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना न था। टिप्पणी की-यह सब बाबा बैद्यनाथ की कृपा है।

सावन माह के अंतिम सोमवार व  पूर्णिमा के दिन सुप्रीम कोर्ट के सुझावों पर अमल करते हुए झारखंड सरकार के निर्देश पर चिह्नित आम श्रद्धालु बैद्यनाथ का दर्शन-पूजन कर भाव विभोर हो गए। आम श्रद्धालुओं की वजह से मंदिर का पट भी विलंब से बंद किया गया।इससे पूर्व प्रशासनिक सुरक्षा के बीच  सुबह 4:00 बजे बाबा मंदिर का पट  खोला गया। इसके उपरांत पुजारी छोटेलाल झा के द्वारा षोडशोपचार पूजन एवं अंतिम श्रावण सोमवारी की पूजा की गई। बाबा पर रक्षा सूत्र अर्पित किया गया। सरकारी पूजा के बाद 4.45 पर चिह्नित तीर्थ पुरोहितों को शीघ्र दर्शन  के रास्ते से गर्भ गृह में प्रवेश कराकर पूजा अर्चना कराई गई। जिसमें पुरोहितों ने बाबा पर रक्षा सूत्र के साथ-साथ बेलपत्र अर्पित किया। 6.45 बजे के बाद चिह्नित आम श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन के रास्ते से  कड़ी सुरक्षा के बीच थर्मल स्क्रीनिंग के उपरांत शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए गर्भगृह में पूजा कराया गया। जबकि 7.34 के बाद श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना सिर्फ वर्चुअल दर्शन कराया गया और  इनके द्वारा लाए हुए जल, फूल को एक पात्र में जमा कर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित कर दिया गया।

जिला प्रशासन के आदेश से वर्चुअल दर्शन के लिए मंदिर का पट खुला हुआ है ताकि आने वाले श्रद्धालु सावन पूर्णिमा रक्षाबंधन में बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकें। इस मौके पर डीआइजी नरेंद्र सिंह उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी पीयूष कुमार पांडे, एसडीओ विशाल सागर, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, मंदिर सलाहकार बीके झा एवं बाबा झा समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी