Indian Railways/ IRCTC: आज से गोमो होकर सांतरागाछी-आनंदविहार स्पेशल, बदला टाइम टेबल, सवा दो घंटे पहले पहुंचाएगी

पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से आनंदविहार के लिए 14 जून से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने फिलहाल सिर्फ दोनों ओर से तीन-तीन फेरा चलाने की घोषणा की है। ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही सारी सीटें फुल हो गई हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:08 PM (IST)
Indian Railways/ IRCTC: आज से गोमो होकर सांतरागाछी-आनंदविहार स्पेशल, बदला टाइम टेबल, सवा दो घंटे पहले पहुंचाएगी
पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से आनंदविहार के लिए 14 जून से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: पश्चिम बंगाल के सांतरागाछी से आनंदविहार के लिए 14 जून से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने फिलहाल सिर्फ दोनों ओर से तीन-तीन फेरा चलाने की घोषणा की है। ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही सारी सीटें फुल हो गई हैं। सेकेंड सीटिंग से थर्ड एसी में 14 और 21 जून की ट्रेन की सीटें भर चुकी हैं। अब सिर्फ 28 जून को ही चंद सीटें खाली हैं।

इस ट्रेन का नंबर बदल गया है। साथ ही टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है। सांतरागाछी से सोमवार को चलने वाली ट्रेन बदले समय से खुली। गोमो पहुंचने का टाइम पहले की तरह ही रहेगा। मंगलवार की सुबह सवा दो घंटे आनंदविहार पहुंचाएगी। वापसी में आनंदविहार से खुलने, गोमो आगमन और प्रस्थान के साथ सांतरागाछी पहुंचने का समय बदल गया है। पहले इस ट्रेन को ठहराव धनबाद जिला के बाघमारा क्षेत्र के खानूडीह स्टेशन पर भी था जिसे इस बार हटा दिया गया है। दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक-एक कर ट्रेनों को चलाने की घोषणा हो रही है। जून के अंत तक अगर परिस्थिति सामान्य रही तो फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।

कब कब चलेगी

- सातरागाछी से 14, 21 और 28 को चलेगी।

- आनंदविहार से 15, 22 और 29 जून को चलेगी।

टाइम टेबल

सांतरागाछ-आनंदविहार एक्सप्रेस

पहले

सांतरागाछी - सुबह 8:55

गोमो - शाम 5:10

आनंदविहार - दिन 11:55

अब

सांतरागाछी - सुबह 10:00

गोमो - शाम 5:10

आनंदविहार - सुबह 8:40

आनंदविहार-सांतरागाछी स्पेशल

पहले

आनंदविहार - दोपहर 1:45

गोमो - सुबह 8:55

सांतरागाछी - शाम 4:55

अब

आनंदविहार - दोपहर 1:25

गोमो - सुबह 8:05

सांतरागाछी - शाम 4:15

टिकट बुकिंग की स्थिति

सेकेंड सीटिंग

14 और 21 जून को फुल, 28 जून को सिर्फ 42 सीटें

स्लीपर

14, 21 व 28 जून को वेटिंग

थर्ड एसी

14 और 21 जून को फुल, 28 जून को सिर्फ 13 सीटें

सेकेंड एसी

14 जून फुल, 21 को 6 और 28 जून को 6 सीटें

chat bot
आपका साथी