संतोषी व कोयल कुमारी पांडेय बनी जिला टापर

संस कतरास कतरास बाजार केवट टोला निवासी दुलाल केवट व लक्ष्मी देवी की पुत्री संतोषी कुमारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:37 PM (IST)
संतोषी व कोयल कुमारी पांडेय बनी जिला टापर
संतोषी व कोयल कुमारी पांडेय बनी जिला टापर

संस, कतरास: कतरास बाजार केवट टोला निवासी दुलाल केवट व लक्ष्मी देवी की पुत्री संतोषी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 484 अंक लाकर जिले में पहला स्थान पाया है। संतोषी के पिता दुलाल मछली घर-घर जाकर बेचते हैं। उससे होनेवाली आमदनी से छह स्वजनों का जीवन यापन करते हैं। कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है। आगे उसका लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करने का है। उसने बताया कि हार नहीं मानूंगी, जीवन में आइएस बनना है तो पढ़ाई को प्राथमिकता के आधार पर लूंगी। उसने राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय कतरास बाजार के अध्यापकों को बधाई दी जिसके सह सहयोग से यह सफलता मिल सकी है। चार भाई-बहनों में वह तीसरे स्थान पर है।

------------------

पिता की मौत के बाद भी कोयल ने नहीं हारी हिम्मत

मैट्रिक परीक्षा में जिला में पहला स्थान लाकर तोपचांची का मान बढ़ाया

संस, तोपचांची: सिंहदाहा पंचायत के पांडेयडीह गांव की कोयल कुमारी पांडेय ने मैट्रिक की परीक्षा में जिला में पहला स्थान प्राप्त कर पूरे तोपचांची का मान बढ़ाया है। उसकी इस सफलता से पूरे तोपचांची के लोगों के साथ पूरा गांव अभिभूत है। कोयल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने चचेरे भाई विवेक कुमार पांडेय, माता चंदना पांडेय तथा अपने शिक्षकों दिया है। कोयल ने कहा कि वह आगे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है, ताकि देश की सेवा कर सके। उसके पिता की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई थी। इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और मन लगाकर पढ़ाई की। कोयल ने बताया कि मेरे भाई विवेक बिहार के किशनगंज में प्रशासनिक सेवा में हैं। उन्होंने हमारी शिक्षा तथा मेरे पूरे परिवार को बहुत सहयोग किया। आज उसी का नतीजा है कि मैं सफल हो सकी हूं।

chat bot
आपका साथी