कोरोना के खिलाफ जंग को रेलवे तैयार, धनबाद स्टेशन यात्रियों को सैनिटाइज करने की हो रही व्यवस्था Dhanbad News

लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे की यह खास यह सुविधा तब तक रहेगी जब तक संक्रमण से जुड़े मामले आते रहेंगे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 07:02 AM (IST)
कोरोना के खिलाफ जंग को रेलवे तैयार, धनबाद स्टेशन यात्रियों को सैनिटाइज करने की हो रही व्यवस्था Dhanbad News
कोरोना के खिलाफ जंग को रेलवे तैयार, धनबाद स्टेशन यात्रियों को सैनिटाइज करने की हो रही व्यवस्था Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन।  लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ट्रेन चलते ही हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इस पर नियंत्रण के लिए रेलवे की ओर से लॉकडाउन के बाद ट्रेनों में बैठने वाले यात्रियों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे की यह खास यह सुविधा तब तक रहेगी जब तक संक्रमण से जुड़े मामले आते रहेंगे।

ट्रेन पर सवार होने के दौरान कोई यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में नहीं आए, इसके लिए धनबाद स्टेशन पर सैनिटाइजर स्कैनर लगाए जा रहे हैं। रेलवे के कैरेज एंड वैगन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सैनिटाइजर स्कैनर लगाए जाएंगे। कोई भी यात्री इसी स्कैनर से गुजरने के बाद प्लेटफॉर्म पर जा सकेगा और सैनेटाइज होकर ही ट्रेन में सवार हो सकेगा।

सैनिटाइजर स्कैनर ऐसे करेगा काम : स्टेशनों पर लगाए जाने वाले स्कैनर काफी शक्तिशाली होंगे। इसमें हाई प्रेशर जेट मशीन लगी रहेगी। पूरे स्कैनर में चार नोजल लगे रहेंगे जो पूरी तरह सेंसरयुक्त होगा। जैसे ही कोई  यात्री इस स्कैनर में कदम रखेगा मशीन ऑटोमैटिक ढंग से चालू हो जाएगी। यात्री के अंदर प्रवेश करते ही एक-एक करके चारों नोजल से सैनिटाइजर का स्प्रे निकलेगा जो पूरे शरीर को सैनिटाइज कर देगा। नोजल का कनेक्शन पास के ही टैंक से जुड़ा रहेगा, जिसमें डिसइंफेक्टेंट लिक्विड भरा रहेगा।

chat bot
आपका साथी