सेल कर्मियों का वेतन समझौता छलावा : सुंदरलाल

सेल प्रबंधन की मजदूर विरोधी वेतन समझौता के खिलाफ सोमवार को सेल कोलियरीज डिवीजन में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:56 PM (IST)
सेल कर्मियों का वेतन समझौता छलावा : सुंदरलाल
सेल कर्मियों का वेतन समझौता छलावा : सुंदरलाल

संस, चासनाला : सेल प्रबंधन की मजदूर विरोधी वेतन समझौता के खिलाफ सोमवार को सेल कोलियरीज डिवीजन की चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी में मजदूरों ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल प्रबंधन व दलालों के विरोध में खूब नारेबाजी की गई। सेल प्रबंधन के खिलाफ वेतन समझौते की सही लड़ाई को जोरदार ढंग से लड़ने का संकल्प लिया। डीप माइंस के पास नुक्कड़ सभा में समिति के संरक्षक सुंदरलाल महतो ने कहा कि सेल कर्मियों का हुआ वेतन समझौता मजदूरों के साथ एक छलावा है। एक जनवरी 2017 से वेतन समझौता को लागू कर बकाया एरियर का भुगतान किया जाना था। लेकिन इंटक, एटक व एचएमएस के दलालों ने प्रबंधन के अप्रैल 2020 से एरियर राशि देने पर सहमति जता दी है। इससे कर्मियों का 39 माह का बकाया एरियर राशि हड़प हो गया। वेतन समझौता में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। मजदूरों के वेतन समझौता को पांच साल की जगह 10 साल करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। सीटू नेता योगेंद्र महतो ने कहा कि वेतन समझौता को लेकर सेल के कर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने 30 जून की हड़ताल में सेल बोकारो व भिलाई के निलंबित किए गए 14 कर्मियों का निलंबन व सेल बोकारो से सेलम व भद्रावती गए चार कर्मियों के तबादला अविलंब वापस लेने की मांग की। मौके पर जितेंद्र मिश्रा, समीर मंडल, कार्तिक ओझा, अरुण यादव, सुरेंद्र कुमार, साधन ओझा, चंद्रनाथ घोष, उमापदो महतो, जगदीश महतो, बीडी कुमार, मोहम्मद रजा, एसडी सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी