सुरक्षा के साथ उत्पादन का रखें लक्ष्य, नहीं होगी दुर्घटना

बाघमारा सुरक्षा के साथ उत्पादन करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। अधिकारी व कर्मी इसके प्रति संव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 09:10 PM (IST)
सुरक्षा के साथ उत्पादन का रखें लक्ष्य, नहीं होगी दुर्घटना
सुरक्षा के साथ उत्पादन का रखें लक्ष्य, नहीं होगी दुर्घटना

बाघमारा: सुरक्षा के साथ उत्पादन करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। अधिकारी व कर्मी इसके प्रति संवेदनशील रहे तो हम बगैर दुर्घटना के कोयला निकाल सकते हैं। यह बातें ब्लॉक दो क्षेत्र के बीओसीपी माइंस में बुधवार को आयोजित सुरक्षा सप्ताह समारोह में डीजीएमएस के उप निदेशक एसडी चित्रवार ने कही। उन्होंने कहा कि उत्पादन करना ही सिर्फ हमारा ध्येय नहीं होना चाहिए बल्कि हम अपनी तथा कंपनी की संपति की सुरक्षा कैसे करें यह भी सोचना होगा। उन्होंने डीजीएमएस के निर्देशों का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी। ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल ने माइंस में किए गए सुरक्षा प्रबंधों से अधिकारियों को अवगत कराया। समारोह में जीएम सेफ्टी एके सिंह, बीओसीपी पीओ विनोद पांडेय, तेतुलमारी पीओ अमित कुमार सिन्हा, जीएल धुर्वे, पीके चित्रकार, गोपाल मिश्रा मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संजय भारद्वाज एंड ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सुरक्षा के प्रति संदेश दिया।

संस, लोयाबाद: कनकनी कोलियरी ओसीपी में बुधवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया। अधिकारियों व मजदूरों ने सुरक्षित व गुणवत्ता के साथ कोयले के उत्पादन की शपथ ली। पीओ एके सिंह कोयले का उत्पादन व सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। डीजीएमएस के निदेशक (बिजली) अजय सिंह ने कहा कि कार्यस्थल मजदूरों का घर है और अपने घर को सुरक्षित रखना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। मौके पर सुरक्षा पदाधिकारी आरसी प्रसाद, जीएम आशुतोष दिर्वेदी, आईएसओ मुकेश कुमार, प्रशांत नियोगी, पीओ एमपी सिंह, प्रबंधक एसके शरण, अभियंता केके सिंह, अभियंता राहुल कुमार सिन्हा, केआर सत्यार्थी, मुस्ताक अहमद, ओमप्रकाश चौहान अमर कुमार, मनोज पाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी