दारू पीकर गाड़ी मत चलाइहा ओ मोरे ड्राइवर सजनवा ..

केओसीपी कोलियरी में बुधवार को वाíषक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि डीजीएमएस के डायरेक्टर एमडी मिश्रा ने कहा कि जीवन अनमोल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:57 PM (IST)
दारू पीकर गाड़ी मत चलाइहा ओ मोरे ड्राइवर सजनवा ..
दारू पीकर गाड़ी मत चलाइहा ओ मोरे ड्राइवर सजनवा ..

तिसरा: केओसीपी कोलियरी में बुधवार को वाíषक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। मुख्य अतिथि डीजीएमएस के डायरेक्टर एमडी मिश्रा ने कहा कि जीवन अनमोल है। सुरक्षा के साथ सभी श्रमिक कोयला उत्पादन करें। कार्य करने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कभी ना करें। सभी सुरक्षा नियमों का ईमानदारी से पालन करें। अधिकारी हो या कर्मी सभी सुरक्षा के प्रति घर से ही तैयार होकर कार्य पर निकलें। कहा कि कोलियरी में हाल के दिनों में दुर्घटनाओं में कमी आई है। लेकिन हमें हमेशा सुरक्षा के प्रति सजग रहना चाहिए। बस्ताकोला के जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य शून्य दुर्घटना करना है। सभी ले शपथ ली। कर्मी मोहन सिंह, छुन्नू रजवार ने सुरक्षा गीत दारू पीकर गाड़ी मत चलाइहा ओ मोरे ड्राइवर सजनवा .. प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी। सुरक्षा के साथ कार्य करने के लिए रणधीर कुमार, राधेरमण प्रसाद, विनोद चौधरी, संतोष बाउरी, शंकर मोदी, फूलचंद्र भर, लालजीत बाउरी, कुर्बान मियां, तारकेश्वर मुखर्जी, शिवकुमार साव, संजय साव, शिव प्रसाद निषाद व बीजीआर आउटसोíसंग  के कर्मी संजय यादव, दशरथ यादव को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पीओ एसबी बरनवाल, केके सिन्हा, एस रॉय, काजल सरकार, एसके मिश्रा, योगेश सिंह, मनीष कुमार ,संजीव कश्यप, पीके मिश्रा, आरएन प्रसाद, नरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, शिवशंकर महतो, संजय मंडल, उपेंद्र सिंह, हीरालाल गोराई, प्रभाष सिंह, दिनेश सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी