Dhanbad जिला रग्बी टीम की घोषणा राज्य चैंपियनशिप के लिए की गई... 23 अक्टूबर से होगा आयोजन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

23 अक्टूबर से चाईबासा में आयोजित होने वाली राज्य चैंपियनशिप के लिए धनबाद से टीम चुन ली गई है। इसमें 10 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। प्रतियोगिता पश्चिमी सिंहभूम फुटबॉल रग्बी संघ के द्वारा आयोजित की जा रही है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:58 PM (IST)
Dhanbad जिला रग्बी टीम की घोषणा राज्य चैंपियनशिप के लिए की गई... 23 अक्टूबर से होगा आयोजन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
23 तारीख से शुरू हो रहे रग्बी राज्य चैंपियनशिप के लिए धनबाद टीम घोषित।

जासं, धनबादः आगामी 23 अक्टूबर से चाईबासा में आयोजित होने वाली झारखंड स्टेट सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए धनबाद जिला रग्बी संघ की ओर से 10 सदस्यीय जिला रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है। धनबाद जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रतुश कुमार राव ने बताया कि झारखंड रग्बी फुटबाल संघ के तत्वाधान में पश्चिमी सिंघभूम रग्बी फुटबाल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में रग्बी सेवन नियमों के आधार पर पुरुष व महिला दोनों स्पर्धाएं आयोजित होगी। जिसमें इस बार धनबाद सिर्फ पुरुषों की स्पर्धा में शिरकत करेगा। टीम का नेतृत्व जिला रग्बी संघ के सचिव बबिश कुमार करेंगे। टीम में शामिल किए गए खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं राहुल कुमार, अजय कुमार, आदर्श कुमार, अनिकेत भगत, राजेश कुमार महतो, काली, पीयूष, दानिश आलम, नीरज कुमार तथा आकाश सोनी शामिल है। बताया गया कि जिला रग्बी टीम के खिलाड़ी सभी अनुभवी व मेहनती है। सभी खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप के लिए कठिन परिश्रम कर अपनी जगह टीम में बनाई है। टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सोच बुझकर चयन किया गया है। ताकि इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले जिले के खिलाड़ी चैंपियनशिप का खिताब  अपने नाम कर जिला का नाम रोशन कर सकें। 

chat bot
आपका साथी