RSS ने साहिबगंज में मनाया विजयादशमी उत्सव, भारत को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प

रचार प्रमुख व बौद्धिककर्ता राजीव कुमार ने बताया हमारे राष्ट्र जीवन में अनेक सामाजिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व के प्रसंग भरे पड़े हैं। इन प्रसंगों से हमारा समाज अनुप्राणित होता रहता है। प्रत्येक प्रसंग के साथ हमारे उत्सव भी जुड़े हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 05:57 PM (IST)
RSS ने साहिबगंज में मनाया विजयादशमी उत्सव, भारत को परम वैभव पर ले जाने का संकल्प
साहिबगंज में पथ संचलन में भाग लेते आरएसएस स्वयंसेवक

जागरण संवाददाता, साहिबगंज। विजयादशमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर से पूर्ण गणवेश में घोष वादन के साथ नगर के पूर्वी क्षेत्र में पथ संचलन किया। बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन के साथ संतुलित गति से आगे बढ़ते रहे। इस संचलन को देखकर नागरिक स्वयं को आश्वस्त व गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। उन्होंने आगे बढ़कर पथ संचलन का स्वागत किया। कई स्थानों पर नागरिकों व मातृशक्ति ने भी पुष्प वर्षा कर इन स्वयंसेवकों का मान बढ़ाया। पथ संचलन का समापन गंगा विहार पार्क में हुआ जहां स्वयंसेवकों ने ध्वजारोहण के पश्चात शस्त्र पूजन भी किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख व बौद्धिककर्ता राजीव कुमार ने बताया हमारे राष्ट्र जीवन में अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व के प्रसंग भरे पड़े हैं। इन प्रसंगों से हमारा समाज अनुप्राणित होता रहता है। प्रत्येक प्रसंग के साथ हमारे उत्सव भी जुड़े हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीति निर्माताओं को जब और जिन विशेष गुणों की आवश्यकता महसूस हुई तदनुसार उत्सवों की भी योजना की। इन्हीं छह उत्सवों में से एक है आगामी विजयादशमी उत्सव जिसके निमित्त आज हम सब लोग एकत्रित हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि विजयादशमी के दिन ही भगवान श्रीराम ने वनवासियों व वानरों को संगठित कर बड़ी सेना तैयार की थी तथा अत्याचारी आतंकी रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त किया था। विजयादशमी के दिन ही आद्य सरसंघचालक प. पूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी जो आज विश्व का सबसे अनुशासित और सबसे बड़ा संगठन बन चुका है तथा अपने विविध अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से ना केवल पूरे देश में परिवर्तन लाने में सक्षम है। हिंदू राष्ट्र भारत को अखंड रूप में परम वैभव तक ले जाना यही हमारा लक्ष्य है। विजयादशमी के उपलक्ष में हम सभी स्वयंसेवक इस लक्ष्य के प्रति समर्पण का संकल्प लेते हैं।

कार्यक्रम में विभाग संघचालक विजय कुमार, जिला संघचालक डॉ राजकुमार, मुख्य अतिथि डॉ देवब्रत मंचासीन थे। मंच संचालन नगर कार्यवाह स्वप्न कुमार, मुख्य शिक्षक का दायित्व मिथुन कुमार, प्रार्थना प्रमोद कुमार, अमृत वचन समीर कुमार, सुभाषित सुनील कुमार, एकल गीत सह नगर कार्यवाह पुष्कर लाल तथा सामूहिक गीत जिला घोष प्रमुख कृष्ण बल्लभ ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार सह विभाग कार्यवाह वासुदेव मंडल, विभाग विद्यार्थी प्रमुख मिथुन पांडे, विभाग व्यवस्था प्रमुख नितेश कुमार, विभाग सेवा प्रमुख रंजीत कुमार, जिला कार्यवाह सुनील कुमार, जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र नाथ तिवारी, राजमहल विधायक अनंत ओझा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह, मातृशक्ति में शारदा कुमारी, स्वर्णिम भारती, प्रीति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी