पुटकी उच्च विद्यालय की रोशनी व डीपीएस धनबाद की श्रेया को म‍िला क्षेष्‍ठ पुरस्‍कार...ये रही वजह

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 25 मई से 31 मई के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई थी। तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध विषय पर आयोजित स्लोगन एवं पोस्टर कंपटीशन में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:58 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:38 PM (IST)
पुटकी उच्च विद्यालय की रोशनी व डीपीएस धनबाद की श्रेया को म‍िला क्षेष्‍ठ पुरस्‍कार...ये रही वजह
तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 25 मई से 31 मई के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई थी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 25 मई से 31 मई के बीच ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई थी। तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध विषय पर आयोजित स्लोगन एवं पोस्टर कंपटीशन में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बहुत सी प्रविष्टियों में छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला एनसीडी सेल की ओर से गठित चयन समिति ने श्रेष्ठ तीन और अन्य 10 प्रविष्टियों का चयन किया। चयनित सभी छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। जल्द ही जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की ओर से इन्हें सूचना दी जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के दिन अपने साथ स्लोगन या पोस्टर कंपटीशन की मूल प्रति और एक पहचान पत्र साथ लाना होगा।

श्रेष्ठ तीन पुरस्कार

- श्रेया आर्यन, दिल्ली पब्लिक स्कूल

- राजनंदनी, जवाहर नवोदय विद्यालय बेनागोड़िया

- रोशनी कुमारी, उच्च विद्यालय पुटकी

दस सांत्वना पुरस्कार

- आलिया फिरदौस, विद्यालय कुमारधुबी

- प्रिंस कुमार गुप्ता, बीटीएम उच्च विद्यालय

- पंकज कुमार दास, टीएपी प्लस टू उच्च विद्यालय तोपचांची

- पीयूष पाल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर

- नेहा कुमारी, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गोविंदपुर

- अंचिता राज, डीनोबिली स्कूल कोराडीह

- अभय कुमार सोनी, उच्च विद्यालय धनबाद

- गुंजन कुमारी, प्लस टू जिला स्कूल

- हेमंत गोप, यूएमएस तिलाबनी गोविंदपुर

- जारा हयात, एनएन उच्च विद्यालय बगसुमा

chat bot
आपका साथी