43 घंटे बाद निकला राजपुरा खदान से रोशन का शव

संस गलफरबाड़ी राजपुरा खदान के पानी में डूबे कालीमंडा निवासी 13 वर्षीय किशोर रोशन पासव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 07:32 PM (IST)
43 घंटे बाद निकला राजपुरा खदान से रोशन का शव
43 घंटे बाद निकला राजपुरा खदान से रोशन का शव

संस, गलफरबाड़ी : राजपुरा खदान के पानी में डूबे कालीमंडा निवासी 13 वर्षीय किशोर रोशन पासवान का शव 43 घंटे बाद बुधवार सुबह पांच बजे मिला। देवघर से पहुंची एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के पानी में उतरते ही रोशन का शव अपने आप पानी में तैरता दिखा। एनडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकाल लिया। रोशन का शव देखते ही स्वजनों काबुरा हाल हो गया।

मालूम हो कि सोमवार की सुबह 10 बजे रोशन कुमार अपने दो दोस्तों के साथ राजपुरा कोलियरी के बंद पड़े खदान मे नहाने गया था। नहाने के दरम्यान पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया था। उसके शव को निकालने के लिए ग्रामीणों और मुनीडीह की रेस्क्यू टीम ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह लोग निकाल नहीं पाए। रोशन की तलाश में हो रही देरी पर मंगलवार को ग्रामीणों ने मुगमा एरिया जीएम का घेराव व रोड जाम भी किया। ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की। इसके बाद मंगलवार को उपायुक्त के आदेश पर एग्यारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने देवघर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की शाम 6 बजे पहुंची। बुधवार सुबह पांच बजे एनडीआरएफ की टीम खदान के पानी में उतरी। एनडीआरएफ टीम को 50 मीटर दूर दूसरी तरफ रोशन का शव पानी में उपलाता नजर आया। इसके बाद रौशन के शव को बाहर निकालकर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। गलफरबाडी ओपी प्रभारी संजय उरांव ने शव परिवारवालों को सौंप दिया। रोशन का शव घर पहुंचते ही दिव्यांग मां, बहन और पिता को रो रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी