कापासारा आउटसोर्सिंग खदान में कोयला चुनने के दौरान युवक पर गिरा चट्टंान, मौत

कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार को करीब पांच बजे आउटसोर्सिंग खदान में कोयला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:41 PM (IST)
कापासारा आउटसोर्सिंग खदान में कोयला चुनने के दौरान युवक पर गिरा चट्टंान, मौत
कापासारा आउटसोर्सिंग खदान में कोयला चुनने के दौरान युवक पर गिरा चट्टंान, मौत

संस, मुगमा : कापासारा आउटसोर्सिंग में रविवार को करीब पांच बजे आउटसोर्सिंग खदान में कोयला चुनने के दौरान कोयला का चट्टान गिरने से इंदिरा नगर निवासी 25 वर्षीय मुन्ना यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। इस घटना से आउटसोर्सिंग में अवैध ढंग से कोयला चुनने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने ऐसी किसी प्रकार की घटना से इंकार किया है। घटना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला चुनने खदान में उतरे। उसमें मृतक युवक भी कोयला चुनने खदान में उतरा। युवक ब्लास्टिग किए गए स्थान के पास कोयला चुन रहा था। उसी दौरान कोयला का चट्टान उस पर आ गिरा। वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सर, पैर, हाथ पर चोंटे आई थी। कोयला चुन रहे अन्य लोगों ने कोयला के चट्टान के नीचे दबे युवक को निकालकर भाग गए। उसके बाद स्वजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देख उसे अन्यत्र ले जाने की सलाह दी। स्वजन जब वहां से लेकर निकले तो रास्ते में दम तोड़ दिया। आनन फानन में शव को जला दिया। मृतक का दो छोटे-छोटे पुत्र है। कितने लोगों की जान लेगी कोयला चोरी : लोगों का कहना है कि जिस प्रकार आउटसोर्सिंग से धड़ल्ले से कोयला की लूट हो रही है। ऐसे में हर कोई कोयले की काली कमाई में हाथ धोना चाहती है। जिसका नतीजा है कि सप्ताह या महीना के अंदर घटना की पुनरावृत्ति हो जा रही है। लोग जान जोखिम में डालकर कोयला चुनने चले जाते हैं। दुर्घटना घटने का कारण यह भी है कि इसीएल प्रबंधन द्वारा रोजना ब्लास्टिग की जाती है। जिससे जमीन ढीला हो जाता है।

दो दिन पूर्व ही आउटसोर्सिंग में गोली चलने की घटना में एक महिला व बच्चा घायल हुआ था। जिसमें महिला की हालत चिताजनक बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी