फुलारीटांड़ आउटसोर्सिग परियोजना में मशीनों को रोककर कोयले की लूट

कतरास बीसीसीएल की आउटसोर्सिग परियोजनाओं से डंके की चोट पर धंधेबाज कोयला लूट कर ले ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:02 PM (IST)
फुलारीटांड़ आउटसोर्सिग परियोजना में मशीनों को रोककर कोयले की लूट
फुलारीटांड़ आउटसोर्सिग परियोजना में मशीनों को रोककर कोयले की लूट

कतरास: बीसीसीएल की आउटसोर्सिग परियोजनाओं से डंके की चोट पर धंधेबाज कोयला लूट कर ले जा रहे हैं। सुरक्षा तंत्र की कमजोरी के चलते इस लूट पर रोक नहीं लग पा रही है। लाखों रुपये का कोयला कोल तस्करों के भेंट चढ़ जा रहा है। गुरुवार की सुबह में बरोरा थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग परियोजना का नजारा ही कुछ और था। प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना रोक टोक के दर्जनों मोटरसाइकिल जा रही थी और फेस से कोयले से भरे बोरे लेकर लोग निकल रहे थे। वहां उत्खनन में लगी मशीनों को जबरन रोकर पचास से अधिक महिला-पुरुष बोरे में कोयला भर रहे थे। धंधेबाजों का खौफ कंपनी के कर्मियों के चेहरे पर साफ झलक रहा था। उनका कहना था कि यहां रोज की यही स्थिति है। सुबह पांच बजे से नौ तक परियोजना में धंधेबाजों का आतंक देखा जा सकता है। पुलिस की छापेमारी होने पर एक दो दिन असर रहता है, इसके बाद फिर वही स्थिति। इधर अधिकारियों का कहना था कि काम में बाधा पहुंचाने और कोयला चोरी को लेकर थाने में ऑनलाइन शिकायत भेजी जाती है।

----

कोयला चोरी रोकने के लिए विशेष पुलिस बल की है नियुक्ति

फुलारीटांड़ आउटसोर्सिंग परियोजना में कोयला चोरों के आतंक को रोकने के लिए छह माह पूर्व जिला प्रशासन ने असलहे से लैस करीब पांच जवान की प्रतिनियुक्ति की है। कंपनी ने इन्हें सारी सुविधाएं भी प्रदान की है। इसके बावजूद कोयला चोरों के सेहत पर असर नहीं पड़ रहा है। मौजूदा स्थिति यह है कि जवान के आने के पहले धंधेबाज परियोजना से बाहर निकल जाते हैं। पुलिस बल के जाते ही धंधेबाज पुन: आ धमकते हैं। यहां सीआइएसएफ की तैनाती के लिए डीआइजी व निदेशक स्तर के अधिकारियों का कई बार दौरा हुआ। वार्ताएं भी हुई लेकिन बेकार साबित हुआ।

== ईस्ट कतरास अवैध कोयले का ट्रेड प्वाइंट

======

कतरास थाना क्षेत्र के न्यू आकाशकिनारी अंतर्गत ईस्ट कतरास में संचालित आउटसोर्सिग पैच के डंप से धंधेबाज खुले आम ले जाते देखे गए। यहां परियोजना से सटे कैलुडीह, रामनगर और आकाशकिनारी बस्ती के समीप छाताबाद तालाब के पास चोरी के कोयले का कई छोटा बड़ा ढेर लगा हुआ था। लोग बोरे में कोयला भर रहे थे। जहां से मोटरसाइकिल पर लोड करके लोग सरेआम ले जा रहे थे। लोगों का कहना था रात में पिकअप या चार सौ सात वाहनों से गंतव्य को ले जाते हैं। दो माह के भीतर उक्त जगहों से कोयला लेकर जा रही वाहन को जब्त कर कतरास व बरवाअड्डा पुलिस ने कांड अंकित किया लेकिन धंधेबाजों के सेहत पर असर नहीं पड़ा। ============== वर्जन

कोयला चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। फुलारीटांड़ में कई बार छापेमारी की गई है। धंधेबाजों के खिलाफ कई केस किए जा चुके हैं। कई लोग जेल भेजे जा चुके हैं। सैकड़ों मोटरसाइकिल जब्त कर थाना परिसर में रखी गई है। नितिन खंडेलवाल, डीएसपी, बाघमारा

chat bot
आपका साथी