भुईफोड़ मंदिर से भितिया, गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक बनेगी सड़क

जागरण संवाददाता धनबाद गांव को शहर से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले के दो प्रमुख सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। इसमें भुईफोड़ मंदिर से भितिया व गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:05 AM (IST)
भुईफोड़ मंदिर से भितिया, गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक बनेगी सड़क
भुईफोड़ मंदिर से भितिया, गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक बनेगी सड़क

जागरण संवाददाता, धनबाद :

गांव को शहर से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसके तहत जिले के दो प्रमुख सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। इसमें भुईफोड़ मंदिर से भितिया व गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी निविदा से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 10 अगस्त को निविदा का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं निविदा डालने की अंतिम तिथि 17 अगस्त रखी गई है और 20 अगस्त को निविदा खोली जाएगी। करीब दो करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विभाग ने दोनों सड़कों का कार्य आदेश देने के बाद आठ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। भुईफोड़ मंदिर से भितिया सड़क की प्राकृत राशि 64 लाख 34 हजार 900 रुपये है। जबकि गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक सड़क की प्राकृत राशि 57 लाख 95 हजार 500 रुपये है। वहीं निविदा की राशि क्रमश: 1.29 करोड़ और एक करोड़ 16 लाख है। बिल आफ क्वांटिटी में 10 दिन रहने पर संबंधित निविदादाता की निविदा असामान्य समझी जाएगी। वहीं विभाग ने प्राक्कलन राशि के मध्य में राशि में बढ़ोतरी के संकेत भी दिए हैं।

यह है योजना :

--भुईफोड़ मंदिर से भितिया भाया साबलपुर पथ- सुदृढ़ीकरण कार्य, सड़क की लंबाई तीन किमी, राशि 1.29 करोड़ करोड़।

-- गरमुडीह से मुनीडीह ब्रिज तक सड़क, सुदृढ़ीकरण कार्य, सड़क की लंबाई 2.7 किमी, राशि 1.16 करोड़ रुपये।

chat bot
आपका साथी