जीनागोरा में पानी के लिए चार घंटे तक सड़क जाम

जीनागोरा परियोजना क्षेत्र के ईस्ट बरारी में पिट वाटर आपूíत करनेवाले समरसेबुल पंप के जल जाने से 15 दिनों से क्षेत्र में जल संकट बरकरार है। ईस्ट बरारी के भड़के ग्रामीणों ने शनिवार को जीनागोरा में सड़क जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 07:20 PM (IST)
जीनागोरा में पानी के लिए चार घंटे तक सड़क जाम
जीनागोरा में पानी के लिए चार घंटे तक सड़क जाम

अलकडीहा : जीनागोरा परियोजना क्षेत्र के ईस्ट बरारी में पिट वाटर आपूíत करनेवाले समरसेबुल पंप के जल जाने से 15 दिनों से क्षेत्र में जल संकट बरकरार है। ईस्ट बरारी के भड़के ग्रामीणों ने शनिवार को जीनागोरा में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने पंप की मरम्मत में प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। दर्जनों लागे चार घंटे तक जीनागोरा चौक के पास जीनागोरा-भागा मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसके कारण क्षेत्र में होनेवाली बीसीसीएल की कोयला ट्रांसपोíटंग ठप हो गई। सूचना पाकर प्रबंधक डीके मांजी और अभियंता रामलखन राम मौके पर पहुंचे। आंदोलनकारियों को अगले बुधवार तक वैकल्पिक पंप लगाकर जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने जल संकट दूर नहीं होने पर फिर आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए सड़क जाम समाप्त कर दिया। मौके पर आजसू नेता वीरेंद्र निषाद, शरीफ कुरैशी, रोहित कुमार, सुधीर सिंह, राजीव बाउरी, सिपाही सिंह, संजय यादव, मनोज सिंह, विजेंद्र सिंह, रमेश निषाद, राजेश जयसवाल, मनोज सिंह, संजय यादव आदि थे।

मालूम हो कि जल व बिजली संकट को लेकर बिना सूचना के हो रहे सड़क जाम से कोयला ट्रांसपोíटंग पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी