तोपचांची में पेट्रोल पंप कलेक्शन एजेंट से 17 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट, गोली मार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Dhanbad News

अपराधियो ने सुनील के जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद सुनील के हाथ से रुपये से भरा बैग लेकर अपराधी भाग गए।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:56 AM (IST)
तोपचांची में पेट्रोल पंप कलेक्शन एजेंट से 17 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट, गोली मार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Dhanbad News
तोपचांची में पेट्रोल पंप कलेक्शन एजेंट से 17 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट, गोली मार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम Dhanbad News

तोपचांची, जेएनएन। तोपचांची में जीटी रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के कलेक्शन एजेंट को गोली मार 17.61 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। रेडिएंट कंपनी के कलेक्शन एजेंट सुनील मंडल को जांघ में गोली लगी है। घटना के बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की विफलता को उजागर कर दिया है। 

तोपचांची थाना क्षेत्र के कबीरडीह के पास सोमवार को करीब ढाई बजे अज्ञात पल्सर सवार दो अपराधियो ने रेडिएंट कम्पनी के कर्मी के पैर में गोली मारकर 17 लाख रुपये लूट लिए । रेडिएंट कर्मी सुनील मण्डल तोपचांची के ब्राह्मणडीहा 12 नम्बर के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प से 17 लाख 61 हजार रुपये लेकर अपनी होंडा साइन बाइक से तोपचांची बैंक ऑफ इंडिया जमा करने जा रहा था। इसी दौरान कबीरडीह गांव के पोल फैक्टरी के पास पल्सर सवार दो अज्ञात अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियो ने सुनील के जांघ में गोली मारकर घायल कर दिया। वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद सुनील के हाथ से रुपये से भरा बैग लेकर अपराधी भाग गए। 

घटना के बाद जख्मी सुनील ने पम्पकर्मी को फोन कर लूट की सूचना दी। इसके बाद पम्पकर्मी मौके पर पहुचे और घायल को बगल के एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां से उसे धनबाद भेज दिया गया। घटना के बाद तोपचांची पुलिस ने जीटी रोड पर बैरिकेडिंग कर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। गोली से घायल सुनील मण्डल गोमो के खेसमी गांव निवासी धीरन मण्डल का पुत्र है। सुनील रेडिएंट कम्पनी में कैश कलेक्शन का काम करता है। यह कम्पनी पेट्रोल पंप से कलेक्शन कर उसे बैंक में जमा करने का काम करती है। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

 

chat bot
आपका साथी