नदखरकी में मुंशियाना को लेकर ढुलू व जलेश्वर समर्थकों में जिच

बाघमारा/भीमकनाली बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक दो क्षेत्र के नदखरकी कोल डंप से ई- ऑक्शन के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:10 PM (IST)
नदखरकी में मुंशियाना को लेकर ढुलू व जलेश्वर समर्थकों में जिच
नदखरकी में मुंशियाना को लेकर ढुलू व जलेश्वर समर्थकों में जिच

बाघमारा/भीमकनाली: बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक दो क्षेत्र के नदखरकी कोल डंप से ई- ऑक्शन के डीओ पर कोयला उठाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को डंप में विधायक ढुलू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों में विवाद को देख डीएसपी निशा मुर्मू ने गुरुवार को दोनों पक्षों के साथ बैठक की। बाघमारा थाना में करीब तीन घंटे तक दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। मगर कोई कारगार निर्णय सामने नहीं आया। मुंशियाना के पैसे को लेकर जिच बना रहा। डंप कमेटी के अध्यक्ष विधायक समर्थक कैलाश दास ने डीएसपी से कहा कि वे लोग 25 वर्षो से डंप में कार्य कर रहे हैं। 40 बेरोजगार मुंशियाना के काम में लगे हैं। उनको मजदूरी से कोई मतलब नहीं है। प्रति ट्रक एक हजार रुपये मुंशियाना के रूप में लिया जाता है, जिसे कमेटी सभी के बीच में बांटती है। यह रकम जलेश्वर महतो के समर्थक डीओ धारक देने को तैयार नहीं है। वे लोग अपने आदमी से मुंशियाना करवाना चाहते हैं। जिसका विरोध किया जा रहा है। इधर जलेश्वर समर्थक इंदल यादव ने डीएसपी से कहा कि उनलोगों के पास भी काफी स्थानीय युवक बेरोजगार हैं। उन्हें भी मुंशियाना का काम मिलना चाहिए। डंप में मुंशियाना के नाम पर प्रति ट्रक 25 सौ रुपए की मांग की जाती है, जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं। डंप में जो कमेटी चल रही है, वह निबंधित नहीं है। मुंशियाना के नाम पर वे लोग किसी को रंगदारी नहीं लेने देंगे। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद डीएसपी ने उन लोगों को आपस में बैठक कर मामले को सलटाने को कहा। साथ ही कहा कि अगर किसी भी तरह ट्रकों को रोका गया या लोडिग कार्य अवरुद्ध किया तो पुलिस सख्ती के साथ पेश आएगी। उन्होंने थानेदार संतोष झा को निर्देश दिया कि जो भी लोग डंप को डिस्टर्व करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कारवाई करें। एक पक्ष से इंदल यादव, बलराम साव, विकास सिंह, बलदेव वर्मा थे, जबकि दूसरे पक्ष से कैलाश दास, जुलूस राम भुईयां, छोटू कुमार, जग्गू गोप थे ।

===

डंप में रंगदारी बर्दाश्त नहीं : डीएसपी डंप में किसी की रंगदारी बर्दाश्त नही की जाएगी। मजदूरों का जो हक होगा उसे दिया जाएगा। इसमें कोई समझौता नहीं होगा। गरीब को उसका हक मिलेगा। डंप में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

निशा मुर्मू, डीएसपी

chat bot
आपका साथी