Dhanbad Weather Forecast: नाै साल में पहली बार शुरू में ही झूम कर बरसा सावन, जुलाई में रिकॉर्ड बारिश; दो दिन बाद फिर झमाझम के आसार

जून की तुलना में जुलाई में बारिश का आंकड़ा काफी नीचे था। बंगाल की खाड़ी में आए लो प्रेशर की वजह से तकरीबन 30 घंटे हुई बारिश पूरे महीने की कमी पूरी कर दी। जुलाई 2013 की तुलना में इस साल जुलाई में 2 गुना से भी ज्यादा बारिश हुई।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:58 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:59 AM (IST)
Dhanbad Weather Forecast: नाै साल में पहली बार शुरू में ही झूम कर बरसा सावन, जुलाई में रिकॉर्ड बारिश; दो दिन बाद फिर झमाझम के आसार
भारी बारिश के कारण सिटी सेंटर-बरवाअड्डा रोड पर रानीबांध के पास जल जमाव ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। मई में जहां लगातार दो चक्रवात के कारण हुई बारिश ने 9 सालों में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बनाया था। अब जुलाई में भी धनबाद में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड बन गया है, जो 2013 से 2021 के बीच अब तक की सर्वाधिक बारिश है। मौसम विभाग ने बारिश से जुड़े राज्य के हर जिले का आंकड़ा जारी किया है। इनमें धनबाद भी शामिल है। धनबाद में जुलाई में सामान्य बारिश 537.7 एमएम होती है। पर इस बार जुलाई में 819 एमएम बारिश हुई जिसने पिछले 9 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

बंगाल की खाड़ी में आए लो प्रेशर ने बारिश के कोटे में कमी कर दी पूरी

जुलाई की शुरुआत के साथ ही धनबाद में बारिश के ग्राफ में लगातार गिरावट आ रही थी। जून की तुलना में जुलाई में बारिश का आंकड़ा काफी नीचे था। पर बंगाल की खाड़ी में आए लो प्रेशर की वजह से तकरीबन 30 घंटे हुई बारिश पूरे महीने की कमी पूरी कर दी। जुलाई 2013 की तुलना में इस साल जुलाई में 2 गुना से भी ज्यादा बारिश हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2013 से 2021 के बीच 2017 में बारिश का ग्राफ 683 मिलीमीटर के आसपास था। इस साल का आंकड़ा पिछले 9 साल में सबसे अधिक है।

चार अगस्त को फिर बारिश के संकेत

मौसम विभाग ने चार अगस्त को राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। धनबाद के साथ ही पड़ोसी जिले बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा और संताल के जिले देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में भी गरज के साथ बारिश का अनुमान है। हालांकि इससे पहले भी राज्य के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। सोमवार सुबह से धनबाद के आसमान में बादल हैं। शाम तक हल्की बारिश की संभावना है। पूरे सावन में महीने में इस बार रिकार्ड बारिश के आसार हैं। वर्ष            बारिश 2013 - 339 एमएम 2014 - 391.1 एमएम 2015 - 493.1 एमएम 2016 - 384 एमएम 2017 - 683.6 एमएम 2018 - 430.3 एमएम 2019 - 376.9 एमएम 2020 - 472.3 एमएम 2021 - 819 एमएम

chat bot
आपका साथी