245 दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग कर तोड़ा आठ वर्षाें का रिकार्ड

देश के पावर प्लांटों को कोयला आपूर्ति में धनबाद रेल मंडल ने जहां पूरी ताकत झोंक दी वहीं 2014 से अब तक सबसे कम दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग कर नंबर वन की बादशाहत सलामत रखने का दम भी दिखा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:14 AM (IST)
245 दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग कर तोड़ा आठ वर्षाें का रिकार्ड
245 दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग कर तोड़ा आठ वर्षाें का रिकार्ड

जागरण संवाददाता, धनबाद : देश के पावर प्लांटों को कोयला आपूर्ति में धनबाद रेल मंडल ने जहां पूरी ताकत झोंक दी, वहीं 2014 से अब तक सबसे कम दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग कर नंबर वन की बादशाहत सलामत रखने का दम भी दिखा दिया। भारतीय रेल के शीर्ष पर रहने वाले धनबाद ने इस बार 245 दिनों में ही 100 मीलियन टन के लक्ष्य को हासिल कर आठ वर्षाें का रिकार्ड तोड़ दिया। 2014 से 2021 के दौरान आठ सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि जब एक अप्रैल से एक दिसंबर तक के आठ महीने में ही 100 मीलियन टन लोडिग पूरी हो गई। पिछले साल 133.63 मीलियन टन लोडिग और 14285.71 करोड़ आमदनी के साथ धनबाद डिविजन भारतीय रेल का बादशाह बना था। इस बार पिछले साल से ज्यादा लोडिग और आय की उम्मीद है। नवंबर महीने में कोयले की अब तक की सबसे ज्यादा लोडिग :

ओवरआल लोडिग के साथ ही नवंबर महीने में प्रतिदिन औसतन 104 कोयला रैक की लोडिग की गई। पिछले साल इस महीने कोयले की प्रतिदिन का रैक लोडिग 98.2 था। इसमें 5.94 फीसद बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में कोयला लदान का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस साल अब तक की सबसे ज्यादा कोयला लोडिग नवंबर महीने में हुई। कुल लोडिग 13.09 मीट्रिक टन किया गया है। पिछले साल की तुलना में नवंबर महीने की लोडिग 3.48त्‍‌न ज्यादा है। नवंबर 2020 में 12.65 मीट्रिक टन लोडिग हुई थी। इस महीने रैक लोडिग में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल इस महीने में प्रतिदिन रैक लोडिग 106.9 थी जो इस बार 110.9 है। प्रतिदिन की रैक लोडिग में भी 3.71 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे पूरा हुआ आठ वर्षाें में 100 मीलियन का सफर :

2014-15 में 24 मार्च 2015 को 358 दिनों में 100 मीलियन टन

2015-16 में 28 फरवरी 2016 को 334 दिनों में 100 मीलियन टन

2016-17 में 28 फरवरी 2017 को 334 दिनों में 100 मीलियन टन

2017-18 में 31 जनवरी 2018 को 306 दिनों में 100 मीलियन टन

2018-19 में 12 जनवरी 2019 को 287 दिनों में 100 मीलियन टन

2019-20 में 18 दिसंबर 2019 को 262 दिनों में 100 मीलियन टन

2020-21 में 13 जनवरी 2021 को 288 दिनों में 100 मीलियन टन

2021-22 में एक दिसंबर 2021 को 245 दिनों में 100 मीलियन टन इस वित्तीय वर्ष में धनबाद रेल मंडल ने पिछले कई वर्षाें से बेहतर प्रदर्शन किया है। 2014 से अब तक सबसे कम दिनों में 100 मीलियन टन लोडिग का लक्ष्य हासिल हुआ है। 31 मार्च से पहले लोडिग के लक्ष्य को प्राप्त कर लेने की कोशिश है। उम्मीद है इस बार कीर्तिमान बनाने में कामयाब मिलेगी।

आशीष बंसल, डीआरएम

chat bot
आपका साथी