डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ जमसं के बाद राकोमसं ने भी दी आंदोलन की चेतावनी Dhanbad News

बांसजोडा कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम बंद रखने का मजदूर यूनियनो ने विरोध शुरू कर दिया है।जमसं (कुंती गुट) के द्वारा विरोध किए जाने के बाद अब राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने भी मंगलवार को बैठक कर आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:19 PM (IST)
डेको आउटसोर्सिंग के खिलाफ जमसं के बाद राकोमसं ने भी दी आंदोलन की चेतावनी Dhanbad News
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने भी मंगलवार को बैठक कर आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी। (जागरण)

लोयाबाद, जेएनएन: बांसजोडा कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम बंद रखने का  मजदूर यूनियनो ने विरोध शुरू कर दिया है।जमसं (कुंती गुट) के द्वारा विरोध किए जाने के बाद अब राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने भी मंगलवार को बैठक कर आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी।कहा कि कंपनी प्रबंधन काम शुरू करे या यहां से बोरिया बिस्तर बांध कर चला जाय ।मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव रवि चौबे ने कहा की डेको कंपनी द्वारा ओबीआर डंपिंग की जगह नही होने का हवाला देकर करीब दस दिनों से आउटसोर्सिंग का काम बंद कर के रखा है। जबकि कंपनी कोयला हटा कर डंपिंग का काम कर सकती है।कंपनी के द्वारा काम बंद कर के रखने से करीब तीन सौ मजदूरों के परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। एक तो कंपनी पहले से ही मजदूरों को सही से वेतन भुगतान नहीं कर रही है। इस मुद्दे को लेकर सोमवार को जमसं ने भी बैठक की थी। संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव ने भी  कंपनी को चेताया था कि काम शीघ्र शुरू करे अन्यथा संघ कंपनी के खिलाफ आंदोलन चलाने को बाध्य हो जाएगा। चांद खान, के के पाण्डेय, विनोद विश्वकर्मा, गुड्डू मिश्रा, मधुरा बाउरी, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी