सादगी से आंबेडकर जयंती मनाएगी रविदास समाज संघर्ष समिति

धनबाद रविदास समाज संघर्ष समिति व नेशनल फेडरेशन ऑफ आंबेडकर मिशन धनबाद की बैठक बरटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब धनबाद में हुई। अध्यक्षता समिति के संस्थापन दिलीप राम ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:10 PM (IST)
सादगी से आंबेडकर जयंती मनाएगी रविदास समाज संघर्ष समिति
सादगी से आंबेडकर जयंती मनाएगी रविदास समाज संघर्ष समिति

जासं, धनबाद : रविदास समाज संघर्ष समिति व नेशनल फेडरेशन ऑफ आंबेडकर मिशन, धनबाद की बैठक बरटांड़ स्थित आंबेडकर क्लब धनबाद में हुई। अध्यक्षता समिति के संस्थापन दिलीप राम ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। इसलिए पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के कारण सादगीपूर्ण तरीके से कम संख्या में डीआरएम कार्यालय के पास आंबेडकर चौक पर आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। जिले में निरंतर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इस वर्ष भी आंबेडकर जयंती पर जिले में शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। समिति की ओर से लोगों से आग्रह है कि सभी लोग अपने-अपने मुहल्ले में भी सादगीपूर्ण ढंग से आंबेडकर जयंती मनाएं एवं रात्रि को घर-घर पर दीप, मोमबत्ती या झालर लाइट लगाकर उत्सव मनाया जाएगा। समिति के संस्थापक दिलीप राम ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। वे संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे। बताया गया कि इस दिन ही आंबेडकर क्लब सुगियाडीह धनबाद में बाबा साहब की प्रतिमा का भी अनावरण सादगीपूर्ण ढंग से करने का अभी तक फैसला है, जो सुगियाडीह के युवाओं पर निर्भर है। इसमें कुछ बदलाव किया जा सकता है। इस कार्य को अब पूरी समिति मिलकर करेगी। बैठक में शशिभूषण कुमार, मिथिलेश प्रसाद, मंटूदास, मुकुंद रविदास, वकील दास, नीलू दास, रवि कुमार, बबलू दास, जयदास भारती, अर्जून दास, दिनेश दास, कैलाश दास, तरुण कुमार, नगीना पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी