रंगोली क्लब गोमो ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

संस गोमो बाजार आईएसएम में हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोमो की अंदर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 06:26 PM (IST)
रंगोली क्लब गोमो ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
रंगोली क्लब गोमो ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

संस, गोमो बाजार: आईएसएम में हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोमो की अंदर 14 की पांच बिटिया ने गोल्ड मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया है। रविवार को रंगोली एथलेटिक्स क्लब के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रिकी कुमारी, कोमल कुमारी, सानिया प्रवीण, अंदर 16 की आरती महतो तथा अंदर 20 के रानी कुमारी शामिल हैं, सभी ने हाई जंप, लांग जंप तथा बाल थ्रो में बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा अंदर 16 में रफत प्रवीण, शिवम साव, अजय महतो, क्रांति कुमारी, आयुषी कुमारी, प्रिया कुमारी, नवीन कुमार साव, साहिल प्रवीण, साहिल कुमार राय, मो इरशाद व राजदीप सिन्हा को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। एथलेटिक्स शिक्षक बलराम सिंह ने कहा कि मेरे जितने भी खिलाड़ी हैं, सभी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। अब राज्य स्तरीय खेल की तैयारी कराया जा रहा है।

-----------------

डुमरी गुरुद्वारा में बच्चों को दी गई गुरुमत सिखी की शिक्षा

संस, डुमरी : तीन नंबर डुमरी गुरुद्वारा में रविवार को गुरुमत सिखी क्लास लगाई गई। सिख समाज के छोटे बच्चों को गुरुमुखी के ज्ञान के बारे में डुमरी की गुरुमुखी शिक्षिका सिमरन कौर ने जानकारी दी। छोटे बच्चों को उड़ा, ईडा, अरदास, पांच पोड़ी पाठ पढ़ाया गया। सिमरन ने कहा कि सिख बच्चों को इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए, ताकि आनेवाले दिनों में हर सिख को अपनी सिखी होने पर गर्व महसूस हो सके। एक-दूसरे से मिलने पर फतेह वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह कह उनका सत्कार कर सके।

chat bot
आपका साथी