Coal Smuggling: धनबाद में कोयला माफिया को खुली छूट, कोल कंपनियों तरह चला रहे खदान; पढ़ें-विशेष शाखा की रिपोर्ट

रांची विशेष शाखा की रिपोर्ट में इसका उल्लेख है। डीसी व एसएसपी को भी इसकी कापी दी गई है। डीसी कार्यालय से कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में कोयला चोरों की सूची शामिल है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:55 AM (IST)
Coal Smuggling: धनबाद में कोयला माफिया को खुली छूट, कोल कंपनियों तरह चला रहे खदान; पढ़ें-विशेष शाखा की रिपोर्ट
धनबाद में युद्धस्तर पर कोयले की चोरी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद जिले में अवैध कोयला कारोबार परवान पर है। निरसा-चिरकुंडा क्षेत्र में अवैध कारोबारी के साथ नेता और जनप्रतिनिधि तक शामिल हैं। अवैध रूप से कोयला खनन कर उसे झारखंड, बिहार व उप्र भेजा जाता है। रोज करीब 1710 टन अवैध कारोबार हो रहा है यानि करीब 70 ट्रकों में कोयला भेजा जा रहा है। रांची विशेष शाखा की रिपोर्ट में इसका उल्लेख है। डीसी व एसएसपी को भी इसकी कापी दी गई है। डीसी कार्यालय से कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट में कोयला चोरों की सूची शामिल है।

कहां कौन करा रहा है अवैध कोयला कारोबार बर्न स्टैंडर्ड कंपनी, पुराना व बंद गलफरबाड़ी ओपी, अवैध भंडारण स्थल- मां जगदंबा कोयला भट्ठा, जय अंबे भट्ठा दोनों दुधियापानी गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र। अवैध कोयला खरीद-फरोख्त में शामिल व्यक्तियों में मुन्ना, पिंटू का नाम दर्ज। कोयला सप्लाई मुगमा रेलवे फाटक से होते हुए निरसा, गोविंदपुर, राजगंज, तोपचांची, डेहरी व उप्र भेजा जाता है। डुमरीजोर घाट चांच बाबूडंगाल चिरकुंड़ा थाना क्षेत्र। कोयला भंडार स्थल डुमरीजोर घाट के पास हार्ड कोक कोयला। रात्रि में ट्रक पर लोड किया जाता है। अवैध कोयला के खरीद फरोख्त में शामिल व्यक्ति, राकेश साव कुमारधुबी, अमन सिंह तालडंगा चिरकुंडा थाना, अजय पासवान डुमरकुंडा मुखिया थाना चिरकुंडा बाबुडंगाल का नाम रिपोर्ट में। कोयला सप्लाई हार्ड कोक कोयला चिरकुंडा, मुगमा, कुमारधुबी, निरसा स्थित रिफै्रक्ट्री में किया जाता है। लुचीबाद पंचेत ओपी चिरकुंडा थाना। कोयला भंडारण लुचीबाद में अवैध खनन स्थल के पास। रात्रि में लुचीबाद में ही ट्रक पर लोड कर बाहर भेजा जाता है। अवैध कोयला खरीद फरोख्त में शामिल व्यक्ति रविश साव कुमारधुबी, अमन सिंह तालडंगा चिरकुंडा थाना का जिक्र रिपोर्ट में है। झारखंड-बिहार फायर ब्रिक्स कालोनी उर्फ मुगमा रेलवे फाटक के पास गोपीनाथपुर निरसा। कोयला भंडारण मारकोड़ा सुनील कुमार के भट्ठा में। रात्रि में ट्रक पर लोड कर बाहर भेजा जाता है। अवैध कोयला खरीद फरोख्त में शामिल व्यक्ति रामप्रताप सिंह, सुनील कुमार, प्रकाश महतो तीनों निरसा थाना क्षेत्र का नाम रिपोर्ट में दर्ज है। रेलवे फाटक मुगमा निरसा थाना क्षेत्र, भंडारण मारकोड़ा निरसा थाना प्रमेश सिंह के शांति उद्योग भट्ठा मेें। रात्रि में ट्रक पर लोड कर बाहर भेजा जाता है। खरीद फरोख्त में शामिल व्यक्तियों का नाम प्रेम सिंह निरसा, बेचन सिंह कंचनडीह और मन्नू तिवारी निरसा का नाम रिपोर्ट में दर्ज है।

जिला खनन पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है। जहां भी कोयले का अवैध कारोबार मिलेगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-संदीप सिंह, उपायुक्त, धनबाद

कोयला चोरी की सूचना पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रविवार को भी स्पेशल टीम गठित कर कतरास, निरसा, चिरकुंडा समेत विभिन्न इलाकों में आठ जगहों पर छापेमारी की गई। जहां भी अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिल रही है, वहां छापेमारी की जा रही है।

-संजीव कुमार, एसएसपी, धनबाद

बाघमारा इलाके में टुडू सिंडिकेट

बाघमारा इलाके में एक राजनीतिक पार्टी के नेता के नेता के इशारे पर अवैध कोयला कारोबार हो रहा है। बताते हैं कि इलाके में टुडू सिंडिकेट सक्रिय है। खुफिया रिपोर्ट में इसकी सूचना दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टुडू ग्रुप का ईस्ट बसुरिया, तेतुलमारी, बरोरा, तोपचांची, खानूडीह, आशा कोठी, फुलारीटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अब इस ग्रुप के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

chat bot
आपका साथी