Indian Railways News: रांची-कामाख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी, झारखंड से भूटान की सीमा तक पहुंच होगा आसान; टिकटों की बुकिंग शुरू

Indian Railways News कोरोना काल में बंद रांची कामाख्या एक्सप्रेस को रेलवे ने चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन कामाख्या से रांची के लिए 29 जून को चलेगी। इसका सफर भाया धनबाद तय होगा। रांची से यह ट्रेन 30 जून को चलेगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:09 PM (IST)
Indian Railways News: रांची-कामाख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी, झारखंड से भूटान की सीमा तक पहुंच होगा आसान; टिकटों की बुकिंग शुरू
वाया धनबाद चलेगी रांची-कामाख्या एक्सप्रेस ( फाइल फोटो)।

धनबाद, जेएनएन। मां शक्ति की 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या तक जाने के लिए इसी महीने से सीधी ट्रेन चलने वाली है। रेलवे ने कामाख्या से 29 जून और रांची से 30 जून से इस ट्रेन को चलाने का एलान कर दिया है। कामाख्या से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही रांची से चलने वाली ट्रेन में भी टिकट मिलने लगेंगे। इस ट्रेन के चलने से न सिर्फ कामाख्या बल्कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में विराजमान मां तारा के दरबार तक पहुंचने के लिए भी धनबाद, बोकारो समेत आसपास के श्रद्धालुओं को एक और ट्रेन मिल जाएगी। इतना ही नहीं पहाड़ों पर बसे दार्जिलिंग-गंगटॉक और हिमालय की गोद में बसे पड़ोसी मुल्क भूटान की सीमा तक पहुंचने के लिए भी सीधी ट्रेन मिल जाएगी।

यह ट्रेन से जुड़ा जाएगा झारखंड और असम

मां कामाख्या के दरबार में मत्था टेकने वाले यात्री बुधवार की देर रात धनबाद से रांची-कामाख्या साप्ताहिक ट्रेन में बैठकर दूसरे दिन रात तक कामाख्या पहुंच सकेंगे। कामाख्या शक्तिपीठ में हर साल अंबूबाची मेले का भी आयोजन होता है। इस मेले में भारत के कई राज्यों के श्रद्धालुओं के साथ-साथ नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से भी तीर्थयात्री बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इस वर्ष 22 से 26 जून तक अंबूबाची का मुहूर्त है। पर कोरोना की वजह से इस बार भी मेले का आयोजन का आयोजन नहीं हो रहा है। रांची से कामाख्या जानेवाली ट्रेन झारखंड से असम को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन है। इससे असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचना भी आसान होगा। कामाख्या से गुवाहाटी थोड़ी ही दूरी पर है। दूसरी ओर, तारापीठ जानेवाले यात्री बुधवार की देर रात इस ट्रेन में बैठकर दूसरे दिन तड़के ही रामपुरहाट पहुंच सकेंगे। रामपुरहाट से तारापीठ की दूरी ज्यादा नहीं है जिसे सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं।

भूटान का सफर होगा आसान

अब यह भी बता दें कि रांची-कामाख्या एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी, हासीमारा और अलीपुरद्वार स्टेशन होकर चलेगी। न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग और गंगटॉक पहुंच सकते हैं। हासीमारा और अलीपुरद्वार ऐसे दो स्टेशन हैं जो भूटान से सटे हुए हैं। यहां से चंद किमी का फासला तय कर भूटान की वादियों में सैर कर सकते हैं। 29 जून को किस श्रेणी में कितनी सीटें व कामाख्या से धनबाद तक का किराया सेकेंड सीटिंग - 50 सीटें - 305 रु स्लीपर - 160 सीटें - 505 रु थर्ड एसी - 100 सीटें - 1355 रु सेकेंड एसी - 10 सीटें - 1945 रु

chat bot
आपका साथी