गोविदपुर से निरसा तक सादगी से मनाई गई रामनवमी

जासं मैथन/निरसा कोरोना महामारी को देखते हुए टुंडी पूर्वी टुंडी गोविदपुर निरसा समेत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:48 PM (IST)
गोविदपुर से निरसा तक सादगी से मनाई गई रामनवमी
गोविदपुर से निरसा तक सादगी से मनाई गई रामनवमी

जासं, मैथन/निरसा: कोरोना महामारी को देखते हुए टुंडी, पूर्वी टुंडी, गोविदपुर, निरसा समेत मैथन में रामनवमी का त्योहार का मंदिरों व अखाड़ों में सादगी पूर्ण मनाया गया। गोविदपुर समेत निरसा के अखाड़ा दल के सदस्यों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कम से कम लोगों के बीच मंदिर परिसर व अखाड़ा स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद महावीरी ध्वज गाड़ा। कोरोना को देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सभी अखाड़ा दलों को सख्त निर्देश दिया गया था कि किसी भी परिस्थिति में जुलूस नहीं निकलेंगे। गलफरबाड़ी ओपी अंतर्गत चार नंबर रेलवे गेट के शिव मंदिर प्रांगण से 70 साल से अखाड़ा निकाला जा रहा है। इस बार अखाड़ा नहीं निकाला जा सका। अखा अखाड़ा समिति ने सादगीपूर्वक पूजा अर्चना की। हालांकि, लोगों में रामनवमी को लेकर आस्था कम नहीं हुई है। भले ही जुलूस नहीं निकला, लेकिन लोगों ने अपने अपने घरों में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर महावीरी झंडा लगाया। गोविदपुर, निरसा, मैथन समेत चिरकुंडा के हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की आंशिक भीड़ लगी रही। लोगों ने कतार में लगकर प्रमुख हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना की। निरसा वीर दल अखाड़ा के ब्रजेंद्र गोस्वामी ने कहा कि अखाड़ा दल द्वारा रामनवमी पर जुलूस नहीं निकाला जा रहा है। अस्त्र शस्त्र सभी की पूजा मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न करवाई गई। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एक दो व्यक्ति ने परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर परिसर में ही अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर कार्यक्रम संपन्न करवाया। हम लोगों ने भगवान श्रीराम व महावीर हनुमान से यही विनती व प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द कोरोना वैश्विक महामारी को भारत से समाप्त करें। लोगों को सुख शांति व समृद्धि प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी