Dhanbad Weather Update: अभी लगातार बरसता रहेगा मानसून, माैसम विभाग ने वज्रपात को लेकर दी यह चेतावनी

मौसम का मिजाज बदलने की वजह से धनबाद में तीन-चार दिनों से धूप नहीं खिली है। लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मानसूनी फुहार बरसने की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच पहुंच चुका है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:16 AM (IST)
Dhanbad Weather Update: अभी लगातार बरसता रहेगा मानसून, माैसम विभाग ने वज्रपात को लेकर दी यह चेतावनी
बारिश में जलमग्न धनबाद स्टेशन का दक्षिण साइड रोड ( फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। मौसम का मिजाज बदलने पर बाथरूम में नहाने या रसोई में बर्तन धोने के दौरान सावधानी बरतें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है , क्योंकि वज्रपात के दौरान बिजली का करंट बाथरूम और रसोई में लगे धातु के नल तक आ सकता है। धातु के नल और पानी दोनों ही बिजली के सुचालक हैं। कोशिश करें कि बिजली चमकने के दौरान पानी का इस्तेमाल न करना पड़े।

कई दिनों तक मेघ गर्जन के साथ होती रहेगी बारिश

मौसम का मिजाज बिगड़ने के दौरान अब तक मौसम विज्ञानी खेतों में ना जाने या सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे ना खड़े होने की सलाह देते थे। अब घर के अंदर भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज के मद्देनजर ऐसी सावधानी जरूरी है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक मौसम का मिजाज बदले रहने के संकेत दिए हैं। शनिवार को धनबाद समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को भी दिन भर बारिश हो सकती है। इसके बाद भी कई दिनों तक मेघ गर्जन के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

कई दिनों से नहीं खिली है धूप

मौसम का मिजाज बदलने की वजह से धनबाद में तीन-चार दिनों से धूप नहीं खिली है। लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मानसूनी फुहार बरसने की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच पहुंच चुका है। तापमान में गिरावट की वजह से लोग अब रात में पंखा चलाने के बाद चादर भी उड़ रहे हैं। 23 जून तक का संभावित तापमान शनिवार अधिकतम 27 न्यूनतम 24 रविवार अधिकतम 29 न्यूनतम 24 सोमवार अधिकतम 30 न्यूनतम 25 मंगलवार अधिकतम 30 न्यूनतम 25 बुधवार अधिकतम 31 न्यूनतम 25

chat bot
आपका साथी