लगातार बारिश से असंगठित मजदूरों के घरों में घुसा पानी

संस तेतुलमारी लगातार हो रही बारिश से चंदौर नीम धौड़ा में रहनेवाले आंगनबाड़ी सेविका क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:14 PM (IST)
लगातार बारिश से असंगठित मजदूरों के घरों में घुसा पानी
लगातार बारिश से असंगठित मजदूरों के घरों में घुसा पानी

संस तेतुलमारी: लगातार हो रही बारिश से चंदौर नीम धौड़ा में रहनेवाले आंगनबाड़ी सेविका कुसुम देवी सहित दो असंगठित मजदूर दिलीप भुइयां व राजन भुइयां के आवास में पानी प्रवेश कर गया। रास्ते पर भी पानी का जमाव हो गया है। आवास में करीब दो फीट पानी जमा हो गया जिससे वहां रखा हुआ सूखा अनाज भी बर्बाद हो गया। अपने प्रयास से लोगों ने आवास से पानी निकाला। सेविका कुसुम ने बताया की बारिश शुरू होते ही हमलोग अपने अपने आवासों से घरेलू समान निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा देते हैं। थोड़ा बहुत ही राशन सहित जरूरी समान रखते हैं जो उपयोग करते हैं, लेकिन वह भी पानी में बर्बाद हो गया। असंगठित मजदूर दिलीप व राजन ने कहा कि जब-जब बारिश होती है तो हम लोग आवास के बाहर टेंट लगा देते हैं, क्योंकि जोरदार बारिश में सभी के आवास में पानी भर जाता है। नतीजतन टेंट में ही रखकर गुजारा करना पड़ता है। लगातार दो वर्ष यह समस्या झेल रहे है। कोलियरी के प्रबंधन के अलावा जनप्रतिनिधि से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ध्यान नहीं दिया।

-------------------

बारिश से कतरास की सड़कों पर जल जमाव, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, कतरास: लगातार हो रही बारिश से कतरास तथा आस पास के इलाके का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। राजगंज रोड में बस स्टैंड व राजस्थानी धर्मशाला के समीप, रानीबाजार मोहल्ला जानेवाली सड़क, बंबई स्वीट्स गली सहित कई जगहों पर जल जमाव हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे मैदान के सब्जी मंडी में कीचड़ हो जाने से खरीदार व ग्राहक दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियों को सही ढंग से साफ नहीं किए जाने के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है। साफ सफाई का जिम्मा निगम ने एजेंसी को दिया है। शहर में पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी