धनबाद व देवघर समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में फुहारें बरसने की संभावना, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में भी कमी आने की संभावना है। 10 जुलाई तक थम-थम कर बारिश जारी रहने के आसार हैं।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:31 AM (IST)
धनबाद व देवघर समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में फुहारें बरसने की संभावना, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट
धनबाद व देवघर समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में फुहारें बरसने की संभावना, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट

धनबाद, जेएनएन। झारखंड में मानसून अभी सक्रिय है। अगले कुछ देर में धनबाद और देवघर में जोरदार गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वही, सुबह से धूप-छाव के बीच बारिश की संभावना के बीच लोगों को उसम भरी गर्मी से राहत की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य के ज्यादातर हिस्से में बारिश का अनुमान है। इससे तापमान में भी कमी आने की संभावना है। 10 जुलाई तक थम-थम कर बारिश जारी रहने के आसार हैं। कई दिनों तक वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ एचडी कोटाल के अनुसार 10 जुलाई तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश सभी जगहों पर होने का अनुमान है। इसके बाद 11 जुलाई से बारिश में थोड़ी कमी आएगी। हालांकि इस दौरान वज्रपात को लेकर एहतियात बरतना होगा।

धनबाद में अब तक 7 फीसद कम बारिश : एक जून से सात जुलाई के बीच धनबाद में होनेवाली सामान्य बारिश में कमी आयी है। सामान्य बारिश का अनुपात 294.3 एमएम होना चाहिए जो अब तक 273.1 एमएम है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बारिश में 7 फीसद की गिरावट आई है।

रविवार तक का संभावित तापमान

बुधवार अधिकतम 31 न्यूनतम 25

गुरुवार अधिकतम 32 न्यूनतम 25

शुक्रवार अधिकतम 34 न्यूनतम 27

शनिवार अधिकतम 33 न्यूनतम 27

रविवार अधिकतम 32 न्यूनतम 27

chat bot
आपका साथी