IRCTC: एक PNR पर कंफर्म के साथ वेटिंग को भी सफर की हरी झंडी, सीटें खाली तो मिलेगी नहीं तो करना होगा एडजस्ट

एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के तत्काल टिकट अब 29 जून से बुक होंगे। रविवार को रेल मंत्रालय ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:32 PM (IST)
IRCTC: एक PNR पर कंफर्म के साथ वेटिंग को भी सफर की हरी झंडी, सीटें खाली तो मिलेगी नहीं तो करना होगा एडजस्ट
IRCTC: एक PNR पर कंफर्म के साथ वेटिंग को भी सफर की हरी झंडी, सीटें खाली तो मिलेगी नहीं तो करना होगा एडजस्ट

धनबाद, जेएनएन। स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म और आरएसी वाले यात्री सफर कर सकेंगे। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को सफर करना तो दूर स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। रेलवे के इस नियम के लागू होने के बाद उन यात्रियों की चिंता बढ़ गयी थी, जो समूह में यात्रा करने वाले हैं। उनके पास एक पीएनआर एक से अधिक यात्री के टिकट हैं। पर उनमें एक-दो सीट कंफर्म को छोड़कर बाकी वेटिंग लिस्ट में हैं। ऐसे मामलों में रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि एक पीएनआर पर कंफर्म सीट वाले के साथ यदि वेटिंग लिस्ट का यात्री भी शामिल है, तो उन्हेंं भी यात्रा की अनुमति दी जाएगी। ट्रेन में सीट खाली रही तो वेटिंग लिस्ट वालों को अलॉट किया जाएगा या फिर उन्हेंं आपस में ही एडजस्ट करना होगा।

एक पीएनआर पर अनफिट को छोड़कर अन्य यात्री कर सकेंगे सफर

एक पीएनआर पर समूह में यात्रा करने वालों में किसी यात्री के अनफिट पाए जाने पर उसके अलावा अन्य यात्रियों को सफर की अनुमति मिलेगी, जो सफर नहीं करेंगे, उनके टिकट का फुल रिफंड भी मिलेगा। इसके साथ ही समूह में सफर के दौरान किसी एक या दो के अनफिट पाए जाने पर अगर सभी यात्री यात्रा स्थगित करना चाहते हैं तो इसके लिए भी उन्हेंं पूरे पैसे लौटाए जाएंगे।

29 जून से बुक होंगे रेलवे के तत्काल टिकट

एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के तत्काल टिकट अब 29 जून से बुक होंगे। रविवार को रेल मंत्रालय ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। इससे पहले रेलवे में 31 मई से 120 दिन पहले रेल आरक्षण सेवा बहाल होने के साथ ही, तत्काल टिकटों की बुकिंग का भी ऐलान कर दिया था। अब इसमें बदलाव किया गया है। जरूरी जानकारी यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन कन्फर्म और आरएसी टिकट वाले यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कर सकेंगे अंदर प्रवेश संक्रमण के लक्षण मिलने पर कन्फर्म टिकट वाले को भी सफर की अनुमति नहीं

सात दिन एक घंटे लेट खुलेगी रांची-पटना जनशताब्दी

सोमवार से चलने वाली रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से एक घंटे लेट खुलेगी। झारखंड सरकार के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन के खुलने के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह व्यवस्था एक हफ्ते के लिए प्रभावी होगी। रांची पटना जनशताब्दी दोपहर 2:25 बजे की बजाय फिलहाल अगले आदेश तक 3:25 पर खुलेगी। इस वजह से बोकारो स्टील सिटी, गोमो समेत अन्य स्टेशनों पर भी लेट से आएगी। हालांकि, समय में फेरबदल अभी सिर्फ रांची से खुलने वाली ट्रेन के लिए ही किया गया है। पटना रांची जनशताब्दी के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी