Indian Railways IRCTC: त्योहार के बाद घर वापसी मुश्किल; ओडिशा संपर्क क्रांति रद, देर से गोमो पहुंचेगी भुवनेश्वर राजधानी

Indian Railways IRCTC रविवार की सुबह 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे लेट से धनबाद आई। सियालदह भी लगभग तीन घंटे लेट पहुंची। चार घंटे लेट चल रही 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे से अधिक देर से धनबाद पहुंची।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 02:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 02:41 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: त्योहार के बाद घर वापसी मुश्किल; ओडिशा संपर्क क्रांति रद, देर से गोमो पहुंचेगी भुवनेश्वर राजधानी
यूपी में मालगाड़ी दुर्घटना से अब भी ट्रेनें प्रभावित।

जागरण संवाददाता, धनबाद। चार दिन पहले पहले कानपुर के पास हुए मालगाड़ी दुर्घटना का असर 48 घंटे से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी पूरी तरह कम नहीं हुआ है। मालगाड़ी बेपटरी हो जाने के कारण कानपुर होकर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जानेवाली ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। इस वजह से इन राज्यों से कानपुर होकर चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हैं। इसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ा है। पहले दुर्गापूजा के दौरान इस रूट की कई ट्रेनें रद होने और ज्यादातर ट्रेनों के रूट बदल जाने से त्योहारी सीजन में काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ी। अब त्योहार की समाप्ति के बाद घर वापसी कर रहे हजारों यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी में घिर गए हैं। सुबह की ट्रेनें दोपहर में तो दोपहर की ट्रेनें रात में पहुंच रही हैं। सामान्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के यात्री भी इससे परेशान हैं।

रविवार की सुबह 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे लेट से धनबाद आई। सियालदह भी लगभग तीन घंटे लेट पहुंची। चार घंटे लेट चल रही 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे से अधिक देर से धनबाद पहुंची। कालका से हावड़ा जानेवाली सुभाष एक्सप्रेस लगभग चार घंटे लेट से धनबाद आई। लेट पहुंचने के कारण हावड़ा और सियालदह से खुलने वाली ट्रेनों के खुलने के समय भी बदले जा सकते हैं। हालांकि रेलवे ने इसे लेकर अब कोई सूचना जारी नहीं की है।

आज रद और लेट होनेवाली ट्रेन 02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद - 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 25 मिनट लेट से खुली है। इस वजह से रविवार की रात लेट से गोमो आएगी। रात आठ बजे आनेवाली भुवनेश्वर राजधानी के 42 मिनट लेट से आने की संभावना जताई गईहै। इसमें फेरबदल हो सकता है।

chat bot
आपका साथी