गोड्डा से अब भागलपुर, दुमका हंसहीडा, जसीडीह जाना आसान, चार ट्रेनें खुलेंगी

पीआरओ पवन कुमार ने की। उन्होंने कहा- आठ कोच वाली ट्रेनों का परिचालन छह और सात अगस्त से शुरू होने जा रहा है। गोड्डा से तीन ट्रेनें खुलेंगी जबकि दुमका से पोड़ैयाहाट आनेवाली पैसेंजर का विस्तार गोड्डा कर दिया गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:59 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:59 AM (IST)
गोड्डा से अब भागलपुर, दुमका हंसहीडा, जसीडीह जाना आसान, चार ट्रेनें खुलेंगी
गोड्डा से भागलपुर, दुमका और जसीडीह के लिए चलेंगी ट्रेन ( सांकेतिक फोटो)।

संवाद सहयोगी, गोड्डा : गोड्डावासियों को एक साथ चार पैसेंजर ट्रेनों की सौगात मिली है। लोग अब गोड्डा से भागलपुर, दुमका, हंसहीडा व जसीडीह तक आराम से सफर कर सकेंगे। सोमवार को पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर ने अधिसूचना जारी कर दी। इसकी पुष्टि पीआरओ पवन कुमार ने की। उन्होंने कहा- आठ कोच वाली ट्रेनों का परिचालन छह और सात अगस्त से शुरू होने जा रहा है। गोड्डा से तीन ट्रेनें खुलेंगी जबकि दुमका से पोड़ैयाहाट आनेवाली पैसेंजर का विस्तार गोड्डा कर दिया गया है। यह ट्रेन सात अगस्त को दुमका से 1:20 बजे दोपहर में खुलकर शाम 3:25 बजे गोड्डा स्टेशन आएगी। वहीं शाम 3:45 बजे गोड्डा से दुमका के लिए खुलेगी जो शाम छह बजे दुमका पहुंचकर दुमका-रांची इंटरसिटी का मेल करेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह अगस्त से प्रतिदिन चलनेवाली आठ कोच की 73402 डाउन ट्रेन सुबह 10:45 बजे भागलपुर से गोड्डा के लिए चलेगी और दोपहर 2:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वहीं 73401 अप ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6.05 बजे गोड्डा सेे सात अगस्त को खुलेगी और 9:50 बजे 105 किमी की दूरी पूरी कर भागलपुर पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन गोड्डा-हंसडीहा पैसेंजर 73411 अप गोड्डा से शाम 4:30 बजे हंसडीहा के लिए खुलेगी और शाम 5:25 बजे हंसडीहा पहुंचेगी। यही ट्रेन 73412 डाउन 6:20 बजे हंसडीहा से खुलेगी और रात 7:15 बजे गोड्डा पहुंचेगी। यह ट्रेन छह अगस्त से शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी