18 नवंबर को चलेगी रांची-जयनगर और रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन

धनबाद रेलवे ने रांची से जयनगर और पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। रांची-जयनगर एक्सप्रेस धनबाद होकर और पटना की ट्रेन वाया गोमो होकर चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:09 AM (IST)
18 नवंबर को चलेगी रांची-जयनगर और रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन
18 नवंबर को चलेगी रांची-जयनगर और रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन

धनबाद : रेलवे ने रांची से जयनगर और पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। रांची-जयनगर एक्सप्रेस धनबाद होकर और पटना की ट्रेन वाया गोमो होकर चलेगी। दोनों ट्रेनों को सिर्फ एक दिन 18 नवंबर को चलाने की अनुमति मिली है। वापसी में 19 नवंबर को चलेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को इससे जुड़ी सूचना जारी कर दी।

रांची-जयनगर के एक दिन चलने से मिथिलांचल के लोग मायूस

रेलवे ने हाल में 196 ट्रेनों को हरी झंडी दी है। उनमें रांची-जयनगर एक्सप्रेस भी शामिल है। यात्रियों में उम्मीद जगी थी कि पर्व के मौके पर ट्रेन चलने से मिथिलांचल तक पहुंचने की राह आसान होगी। पर रेलवे ने इस ट्रेन को नवंबर में सिर्फ एक दिन चलाने की घोषणा की जिससे धनबाद और आसपास के मिथिलांचल वासियों में मायूसी है। इसके साथ ही धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

02870 रांची-जयनगर स्पेशल

रांची - शाम 4.10

जयनगर - सुबह 7.00

02869 जयनगर-रांची स्पेशल

जयनगर - सुबह 9.00

रांची - रात 11.40

---------

02849 रांची-पटना स्पेशल

रांची - रात 11.45

पटना सुबह 8.00

02850 पटना-रांची स्पेशल

पटना - सुबह 9.00

रांची - शाम 5.25

--------

आसनसोल, चित्तरंजन व जसीडीह होकर चलेगी टाटानगर-पटना छठ स्पेशल

धनबाद : टाटानगर से पटना के लिए भी 18 नवंबर को छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को वाया आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह होकर चलाया जाएगा। टाटानगर से तड़के चार बजे खुलकर दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर पटना पहुंचेगी। उसी दिन रात 11.55 पर पटना से खुलकर 17 नवंबर की सुबह 9.20 पर टाटानगर लौट जाएगी।

chat bot
आपका साथी