ट्रेन में बढ़े कम दूरी के मुसाफिर, लंबे सफर को कंफर्म सीट मुश्किल

धनबाद जी हां लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलनी मुश्किल हो रही है। कम दूरी वाले मुसाफिर इसमें सेंधमारी कर रहे हैं। धनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस इसका उदाहरण है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:53 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:53 AM (IST)
ट्रेन में बढ़े कम दूरी के मुसाफिर, लंबे सफर को कंफर्म सीट 
 मुश्किल
ट्रेन में बढ़े कम दूरी के मुसाफिर, लंबे सफर को कंफर्म सीट मुश्किल

धनबाद : जी हां, लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलनी मुश्किल हो रही है। कम दूरी वाले मुसाफिर इसमें सेंधमारी कर रहे हैं। धनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस इसका उदाहरण है। वजह ट्रेनों की कमी और साथ ही हावड़ा से नई दिल्ली जानेवाली पूर्वा एक्सप्रेस के फेरे में कटौती है।

22 मार्च से ट्रेनें बंद हैं। जिन 115 जोड़ी ट्रेनों को पटरी पर उतारा गया है, उनमें धनबाद या पूरे राज्य की एक भी कम दूरी की ट्रेन शामिल नहीं हैं। यहां से बिहार के कई शहरों गया, डेहरी ऑन सोन, भभुआ, सासाराम के लिए लोग सफर करते हैं। पहले यहां तक पहुंचने के लिए एक दर्जन ट्रेनें थी। अब ज्यादातर बंद हैं। सामान्य किराए वाली एकमात्र हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस रोजाना चल रही है। हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में इन स्टेशनों तक पहुंचने के लिए बुकिग की मारामारी है। नतीजा लंबी दूरी के सफर के यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। पहले पूर्वा एक्सप्रेस के हफ्ते में तीन चलती थी। उससे यात्रियों को विकल्प मिल जाता था। यह ट्रेन साप्ताहिक बनकर चल रही है। कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस भी हफ्ते में दो दिन ही चलती है। इसका ठहराव भी ज्यादातर स्टेशनों पर नहीं है। जोधपुर एक्सप्रेस में भीड़ की यह भी वजह बन गई है। रेल अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की सिफारिशों पर ही फेरे कम हुए हैं। दूसरी ट्रेन चलाने संबंधी निर्णय राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड के समन्वय के बाद ही संभव है। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनें - हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रतिदिन

- हावड़ा नई दिल्ली राजधानी पूर्वा एक्सप्रेस साप्ताहिक

- कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन

- हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन

- इन चारों ट्रेनों में 100 फीसद से ज्यादा बुकिग हो रही है। पूरे महीने एक दिन भी सेकंड सिटिग से फ‌र्स्ट एसी तक कंफर्म सीट नहीं ----- नियमित ट्रेनें अभी नहीं, भीड़ वाली ट्रेनों की हो रही मॉनीटरिग

धनबाद : रेलवे ने नियमित ट्रेनों को अभी नहीं चलाने की घोषणा की है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नियमित ट्रेनें अगले आदेश तक रद रहेंगी। वैसी ट्रेनें जिनमें भीड़ हो रही हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिग की जा रही है। आवश्यकता के मुताबिक उन रूटों पर और ट्रेन चलाई जा सकती हैं। ------

पूर्व मध्य रेल की 24 स्पेशल ट्रेनों में बुकिग की स्थिति

जुलाई

24 में से 11 ट्रेनों में 100 फीसद से ज्यादा बुकिग

- 5 ट्रेनों में 80 से 100 फीसद तक बुकिग

- 60 से 80 फीसद तक बुकिग वाली एक भी ट्रेन नहीं

- 2 ट्रेनों में 60 फीसद से कम हुई बुकिग

chat bot
आपका साथी