कोलकाता-अहमदाबाद और कोलकाता-मदार एक्सप्रेस नहीं जाएंगी चित्तौड़गढ़

धनबाद धनबाद होकर चलने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनें अब चित्तौड़गढ़ नहीं जाएंगी। इनमें एक कोलकाता-अहमदाबाद और दूसरी कोलकाता-मदार अजमेर एक्सप्रेस है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:02 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कोलकाता-अहमदाबाद और कोलकाता-मदार एक्सप्रेस नहीं जाएंगी चित्तौड़गढ़
कोलकाता-अहमदाबाद और कोलकाता-मदार एक्सप्रेस नहीं जाएंगी चित्तौड़गढ़

धनबाद : धनबाद होकर चलने वाली दो साप्ताहिक ट्रेनें अब चित्तौड़गढ़ नहीं जाएंगी। इनमें एक कोलकाता-अहमदाबाद और दूसरी कोलकाता-मदार अजमेर एक्सप्रेस है। रेलवे बोर्ड ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। नये टाइम टेबल में इनके रूट में बदलाव कर दिया गया है। ट्रेनें चलते ही नई व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। इन दोनों ट्रेनों के साथ-साथ आसनसोल-जसीडीह रूट पर चलने वाली कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस और धनबाद रेल मंडल के सीआइसी सेक्शन होकर चलने वाली सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस भी चित्तौड़गढ़ होकर नहीं चलेगी।

19607-19608 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस

पहले - चंदेरिया-चित्तौड़गढ़ होकर

नया - वाया चंदेरिया चलेगी

19413-19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस

पहले - संत हिरदाराम नगर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, पालनपुर होकर

नया - रतलाम, संत हिरदाराम नगर और गोधरा होकर

12315-12316 कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्सप्रेस

पहले - बेराच, चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया होकर

नया - बेराज-चंदेरिया बाइ पास होकर

18009-18010 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

पहले - बेराच, चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया होकर

नया - बेराज-चंदेरिया बाइ पास होकर

-----------

अजमेर नहीं जाएगी गरीब नवाज, रांची-एलटीटी एक्सप्रेस प्रयागराज

- रांची-अजमेर एक्सप्रेस अब मंडुआडीह तक चलेगी, छिउकी होकर रांची-लोकमान्य तिलक

धनबाद : रांची से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में भी बदलाव होगा। रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस अब अजमेर तक नहीं जाएगी। इस ट्रेन को रांची से मंडुआडीह तक चलाया जाएगा। वाराणसी से अजमेर के बीच इस ट्रेन को स्थायी तौर पर रद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही गोो होकर चलने रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अब प्रयागराज नहीं जाएगी। इस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। इसे प्रयागराज छिउकी से माणिकपुर रूट पर चलाया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन को वाया गोमो के बजाय वाया टोरी चलाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगने से गोमो से लोकमान्य तिलक (मुंबई) के लिए साप्ताहिक ट्रेन का विकल्प बना रहेगा। 18609-18610 राची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

पहले - पीडीडीयू, प्रयागराज, सतना व कटनी होकर

नया - पीडीडीयू, प्रयागराज छिउकी व माणिकपुर होकर

----

18631-18632 रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस

पहले - रांची से अजमेर के बीच प्रत्येक गुरुवार को

नया - रांची से मंडुआडीह प्रत्येक गुरुवार को

chat bot
आपका साथी