धनबाद-चंद्रपुरा के बीच पांच टिकट घरों पर ताला, फिर भी रुक रही ट्रेन Dhanbad News

अगर कहें कि रेलवे खुद ही यात्रियों को बेटिकट सफर करने के लिए प्रेरित कर रहा है तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने हॉल्ट पर टिकटों की बुकिंग तो बंद कर दी है।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:21 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 09:47 AM (IST)
धनबाद-चंद्रपुरा के बीच पांच टिकट घरों पर ताला, फिर भी रुक रही ट्रेन Dhanbad News
धनबाद-चंद्रपुरा के बीच पांच टिकट घरों पर ताला, फिर भी रुक रही ट्रेन Dhanbad News

धनबाद : अगर कहें कि रेलवे खुद ही यात्रियों को बेटिकट सफर करने के लिए प्रेरित कर रहा है, तो यह गलत नहीं होगा, क्योंकि रेलवे ने हॉल्ट पर टिकटों की बुकिंग तो बंद कर दी है। पर वहा ट्रेनों का ठहराव बंद करना भूल गई है। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर ऐसे पाच हॉल्ट हैं, जिन्हें बंद करने का फरमान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय अक्टूबर में ही जारी कर चुका है। मुख्यालय के आदेश के बाद रेलवे के वाणिच्य विभाग ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और पाचों हॉल्ट को बंद कर दिया। इन सभी हॉल्ट में टिकट जारी करना बंद हो चुका है। पर धनबाद से झाड़ग्राम जाने वाली मेमू ट्रेन दोनों दिशाओं में अभी भी रुक रही है। नतीजा, टिकट न होने के बाद भी यात्री इस ट्रेन में सवार हो रहे हैं। कम यात्री की वजह से बंद किए गए हॉल्ट इन हॉल्ट पर यात्रियों की कम संख्या होने की वजह से रेलवे ने इन्हें बंद करने का निर्णय लिया। कभी दो तो कभी एक भी टिकट नहीं जारी होता था। डीआरएम लेंगे ठहराव बंद करने का निर्णय पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ने 23 अक्टूबर को ही पाचों हाल्ट को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद रेलवे ऑपरेटिंग विभाग से ठहराव बंद करने की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मुख्यालय ने इसका अधिकार डीआरएम को दिया है। उनके स्तर पर ही ठहराव बंद करने निर्णय लिया जाएगा। इन हाल्ट को किया जा चुका बंद अंगारपथरा, टुंडू, तेतुलिया, बुदौरा और जमुनी।

chat bot
आपका साथी