धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर एक और हॉल्ट होगा बंद

धनबाद धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर पाच के बाद अब छठे हॉल्ट को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:46 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:20 AM (IST)
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर एक और हॉल्ट होगा बंद
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर एक और हॉल्ट होगा बंद

धनबाद : धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर पाच के बाद अब छठे हॉल्ट को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। छठा बसेरिया हाल्ट है, जहा के हाल्ट कॉन्ट्रेक्टर ने रेलवे को लिखित रूप से यह जानकारी दे दी है। अब वह टिकट काउंटर का संचालन नहीं करेगा। कॉन्ट्रेक्टर के आवेदन को धनबाद रेल मंडल पूर्व मध्य रेल मुख्यालय भेजेगा। मुख्यालय की मंजूरी मिलते ही बसेरिया हाल्ट पर टिकट काउंटर और ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया जाएगा।

इससे पहले रेलवे ने धनबाद चंद्रपुरा रेल मार्ग पर अंगारपथरा, जमुनी, टुंडू, बुदौरा और तेतुलिया हाल्ट पर ट्रेन का ठहराव बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अभी इन सभी हाल्ट पर धनबाद झारग्राम मेमू पैसेंजर का स्टॉपेज है। डीसी लाइन की इकलौती पैसेंजर ट्रेन यही है।

डीसी पैसेंजर चलने का इंतजार कर रहे लोगों को झटका

15 जून 2017 को बंद हुई डीसी लाइन के इस साल फरवरी से दोबारा चालू होने के बाद भी इस रेलखंड की सबसे पुरानी ट्रेन धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर पटरी पर नहीं लौटी। रेलवे ने पारंपरिक कोच के बदले मेमू रैक से डीसी पैसेंजर को चलाने की घोषणा भी की। ट्रेन चलने से पहले ही आधा दर्जन हॉल्ट को बंद करने का निर्णय ले लिया गया।

chat bot
आपका साथी