ट्रेनों में उठा सकेंगे गर्मागर्म चावल के साथ चिकेन करी का लुत्फ

धनबाद अगर आप चिकेन के शौकीन हैं तो ट्रेन में भी अपनी शौक पूरी सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:16 AM (IST)
ट्रेनों में उठा सकेंगे गर्मागर्म चावल के साथ चिकेन करी का लुत्फ
ट्रेनों में उठा सकेंगे गर्मागर्म चावल के साथ चिकेन करी का लुत्फ

धनबाद : अगर आप चिकेन के शौकीन हैं तो ट्रेन में भी अपनी शौक पूरी सकते हैं। रेलवे अब वेज मील और नॉन वेज मील क साथ चिकेन मील का भी विकल्प देगी।

जी हां, नॉन वेज मील के तौर पर अब रेलवे सिर्फ अंडा करी ही नहीं बल्कि चिकेन करी भी देगी। गर्मागर्म चावल क साथ चिकेन करी का लुत्फ उठाने के लिए 130 रु चुकाने होंगे। इसके साथ ही रेलवे स्नैक मील भी खानपान सेवाओं में शामिल करेगी। इसके तहत यात्रियों को 50 रुपये में क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जाएंगे। इसमें रायता, अचार, सलाद या पापड़ को शामिल करने का निर्णय आइआरसीटीसी लेगी। इसके साथ ही रेलवे ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में खानपान मेन्यू में भी बड़ा फेरबदल किया है। उनके टैरिफ में भी बदलाव किया है। नई व्यवस्था अगले 15 दिनों में प्रभावी होगी। राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन जिनमें खानपान शुल्क प्री-पेड हैं, उनमें 120 दिन का टिकट बुक कराने पर नई सुविधा का लाभ मिलेगा।

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के शुल्क

नाश्ता वेज - 40 रु

नाश्ता नॉन वेज - 50 रु

स्टैंडर्ड मील वेज - 80

स्टैंडर्ड मील नॉन वेज अंडा करी - 90

स्टैंडर्ड मील नॉन वेज चिकेन करी - 130

वेज बिरयानी - 80 रुपये

अंडा बिरयानी - 90 रुपये

चिकेन बिरयानी - 110 रुपये

chat bot
आपका साथी