भारत बंद के दौरान रेलवे टै्रक उड़ा सकते माओवादी

धनबाद : माओवादियों के 20 के भारत बंद को लेकर रेलवे ने झारखंड-बिहार के रेलखंडों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:11 PM (IST)
भारत बंद के दौरान रेलवे टै्रक उड़ा सकते माओवादी
भारत बंद के दौरान रेलवे टै्रक उड़ा सकते माओवादी

धनबाद : माओवादियों के 20 के भारत बंद को लेकर रेलवे ने झारखंड-बिहार के रेलखंडों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नक्सली बंद के मद्देनजर सोमवार की रात 10 बजे से गुरुवार की सुबह छह बजे तक ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है। इस दौरान गोमो सहित सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर डीजल इंजन के साथ पेट्रोल स्पेशल कोच व सैंड बैग भी तैयार रहेंगे।

रेलवे बोर्ड से मिले निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सभी नक्सल प्रभावित मंडलों को आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि मलकानगिरि में पिछले माह हुए एनकाउंटर और मोदी सरकार की तथाकथित निरंकुश नीतियों के खिलाफ मलकानगिरि कोरापुट विशाखा सीमा के भाकपा माओवादी ने 20 को भारत बंद का एलान किया है। इस दौरान रेलवे टै्रक को निशाना बना सकते हैं। पिछले दिनों की नक्सली गतिविधियों के आधार पर यात्री ट्रेनों के परिचालन के दौरान सावधानी बरतने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। धनबाद मंडल के नक्सल प्रभावित रेलखंडों पर सुरक्षा के इंतेजाम करने को कहा गया है।

----

धनबाद मंडल के इन रेलखंडों पर खतरा

पारसनाथ-चिचाकी

गझंडी-पहाड़पुर

मानपुर-सासाराम

गोमिया-करमाहाट

टोकीसुधा-बरवाडीह

पटना-हावड़ा रेल मार्ग पर लखीसराय-झाझा

----

- सभी ट्रेनें अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी

- मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे चलेंगे पायलट इंजन

- टै्रकमैन-कीमैन ब्रिज और ट्रैक की नियमित करेंगे पेट्रोलिंग

- स्टेशन मास्टर, केबिन मैन, चालक, गार्ड और स्टेशन के कर्मचारी रहेंगे सतर्क

chat bot
आपका साथी