खेशमी के समीप पटरी टूटी, दो घंटे रुकी रही ट्रेनें

गोमो बाजार : गोमो स्टेशन से निकट (खेशमी) नौ बी नंबर रेल फाटक के बीचोबीच रविवार की अह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:47 PM (IST)
खेशमी के समीप पटरी टूटी, दो घंटे रुकी रही ट्रेनें
खेशमी के समीप पटरी टूटी, दो घंटे रुकी रही ट्रेनें

गोमो बाजार : गोमो स्टेशन से निकट (खेशमी) नौ बी नंबर रेल फाटक के बीचोबीच रविवार की अहले सुबह अप गोमो-हावड़ा रेल लाइन पूरी तरह से दो भागों में टूट गई थी। पटरी टूटने की सूचना आरआरआई इंटरलॉ¨कग सिस्टम को मिलते ही परिचालन पूरी तरह रोक दी गई। रेल फाटक पर सेंसर लगे रहने के कारण पटरी टूटने की जानकारी समय रहते मिल गई, अन्यथा एक बड़ी हादसा होना तय था। घटना के कुछ ही देर बाद दिल्ली- सियालदह राजधानी, पटना- धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस, चंबल- हावड़ा एक्सप्रेस को तत्काल गोमो स्टेशन में रोक दिया गया। चीफ यार्ड मास्टर बीसी मंडल ने बताया कि अहले सुबह करीब 3: 25 मिनट में यह घटना घटी थी। बताया कि ठंड के मौसम में इस तरह की घटना स्वत: हो जाती है। यही कारण है कि हमलोग सचेत रहते हैं। पीडब्लूआई विभाग के सी साह अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और फीस प्लेट लगाकर सभी ट्रेनों को गया गंतव्य के लिए रवाना किया गया। करीब दो घंटे के बाद परिचालन सामान्य हुआ। पटरी बदलने की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी