महाराष्ट्र से आए युवक को भेजा गया क्वारंटाइन सेटर

संवाद सहयोगी सिजुआ दूसरे राज्य से बाघमारा प्रखंड के कतरास आए 22 वर्षीय युवक को सोमवार र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:56 PM (IST)
महाराष्ट्र से आए युवक को भेजा गया क्वारंटाइन सेटर
महाराष्ट्र से आए युवक को भेजा गया क्वारंटाइन सेटर

संवाद सहयोगी, सिजुआ: दूसरे राज्य से बाघमारा प्रखंड के कतरास आए 22 वर्षीय युवक को सोमवार रात बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा में क्वारंटीन किया गया। वह पुणे के महालुंगी स्थित फ्लस इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है। वह सोमवार सुबह हटिया-पूणे सुपर फास्ट एक्सप्रेस से हटिया में उतरा। वहां से सरकारी बस से पॉलीटेक्टनिक धनबाद ले जाया गया। कोविड जांच के बाद उसे क्वारंटाइन सेंटर मालकेरा भेज दिया गया। उसने बताया कि धनबाद में कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन सरकारी गाइडलाइन के तहत कुछ दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया। सेंटर की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सुबह आठ बजे नाश्ता और दोपहर को भोजन दिया गया है। पेयजल के लिए जार की पानी का उपयोग कर रहे हैं। पानीयुक्त शौचालय की व्यवस्था है। एक कमरे में जमीन पर दरी के ऊपर गद्दा बिछाया गया है। पुणे से वापस लौटने के सवाल पर कहा कि वहां काम करनेवाले सभी लोग अपने-अपने घर के लिए लौटने लगे तो वह भी आ गया। दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बीटीएम उच्च विद्यालय मालकेरा में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। मजदूरों को यहां सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा।

chat bot
आपका साथी