झारखंड बांग्ला भाषा सम‍ित‍ि ने पूर्णेन्दु मुखर्जी को दी श्रद्धांज‍ल‍ि Dhanbad News

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से सोमवार को मनईटांड़ अधिकारी पड़ा में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मनईटांड़ निवासी स्वर्गीय पूर्णेन्दु मुखर्जी का श्रद्धांजलि सभा मनाई गई।सर्वप्रथम एक मीनट मौन रखकर उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना की गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:16 PM (IST)
झारखंड बांग्ला भाषा सम‍ित‍ि ने पूर्णेन्दु मुखर्जी को दी श्रद्धांज‍ल‍ि Dhanbad News
सर्वप्रथम एक मीनट मौन रखकर उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना की गई। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन: झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन  समिति की ओर से सोमवार को मनईटांड़ अधिकारी पड़ा में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर मनईटांड़ निवासी स्वर्गीय पूर्णेन्दु मुखर्जी का श्रद्धांजलि सभा मनाई गई।सर्वप्रथम एक मीनट मौन रखकर उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना की गई। वक्ताओं ने कहा कि पूर्णेन्दु जी बांग्ला साहित्य के लेखक के साथ-साथ समाजवादी व्यक्तित्व थे। उनकी लिखी हुई बहुत सारे पुस्तक की भी प्रकाशन हुई है। उन्होंने झारखंड में बांग्ला भाषा को आगे बढ़ाने व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किए। साथ ही बताया गया कि उन्होंने धनबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय एके राय के साथ बहुत सारे आंदोलन के साथी रहे। उनका जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर, कल्याण घोषाल, राणा चट्टराज, बादल पात्रा, बादल सरकार, तरुण गोस्वामी, आरएन पाठक आदि लोग शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी