खानूडीह पंचायत में जनता की समस्याओं को किया गया दूर

बाघमारा प्रखंड की खानूडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:08 PM (IST)
खानूडीह पंचायत में जनता की समस्याओं को किया गया दूर
खानूडीह पंचायत में जनता की समस्याओं को किया गया दूर

संस,भीमकनाली: बाघमारा प्रखंड की खानूडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शुभारंभ सीओ कमल किशोर सिंह, पंचायत प्रधान गोपाल महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में समस्या लेकर पहुंचे लोगों का समाधान किया गया। शिविर में पीएम आवास, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग सहित अन्य पेंशन का आवेदन जमा लिया गया। पीएम आवास का करीब 127 आवेदन जमा किया गया, जिसमें तीन की मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने मौके पर लाभुकों के बीच 12 जाब कार्ड, 22 ई-श्रम कार्ड, 12 पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण किया। जहां कोरोना रोधी टीकाकरण लगाया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा शिविर में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के मुंहजूठी व महिला का गोद भराई भी की गई। विभाग द्वारा सब्जी व फल का स्टाल लगया गया था।

मौके पर बीपीओ लक्ष्मी सिंह, रोजगार सेवक खेलावन कुमार, संजय पांडेय, शिबू शर्मा, अजित पांडेय, शंभू पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी