Coal India: डॉ. रंजीत रथ होंगे बीसीसीएल के सीएमडी, नियुक्ति के लिए लोक उद्धम चयन बोर्ड ने केंद्र से की अनुशंसा

डॉ. रंजीत रथ बीसीसीएल के अगले सीएमडी होंगे। वे आइआइटी बांबे आइआइटी खड़गपुर व उत्कल विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। वे इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक भी रहे हैं और इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड दिल्ली में भी पोस्टेड रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 28 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:19 AM (IST)
Coal India: डॉ. रंजीत रथ होंगे बीसीसीएल के सीएमडी, नियुक्ति के लिए लोक उद्धम चयन बोर्ड ने केंद्र से की अनुशंसा
बीसीसीएल सीएमडी के लिए डॉ. रंजीत रथ चयनित ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। डा. रंजीत रथ अब भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के सीएमडी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद उनके नाम की अनुशंसा केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति को की है। समिति की ओर से स्वीकृति के साथ ही कोयला मंत्रालय इसकी अधिसूचना जारी करेगा। डा. रथ फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हैं। बीसीसीएल फिलहाल प्रभार में चल रहा है। सीसीएल के सीएमडी सीएम प्रसाद के पास बीसीसीएल का भी प्रभार है। केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति की अधिसूचना के बाद डॉ. रथ सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे।

साक्षात्कार में सीएमडी के लिए थे 10 दावेदार

लोक उद्यम चयन बोर्ड के समक्ष साक्षात्कार के लिए 10 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें सीएमपीडीआइएल के तकनीकी निदेशक रवींद्रनाथ झा, एमसीएल के तकनीकी निदेशक ओमप्रकाश सिंह, बीसीसीएल के वित्त निदेशक समीरण दत्ता, सीएमपीडीआइएल के तकनीकी निदेशक सतेंद्र कुमार गोमास्ता, एनसीएल के तकनीकी निदेशक डा. अनिंद्य सिन्हा, एमसीएल के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, एमईसीएल के सीएमडी डा. रंजीत रथ, फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स ट्रावनकोर लिमिटेड के कंपनी सचिव सह कार्यपालक निदेशक केवी बालकृष्णन नायर, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेंद्र कुमार अग्रवाल, सासन पावर लिमिटेड के निदेशक कोल माइंस उमेश कुमार महतो शामिल थे।

राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हैं रथ

डा. रंजीत रथ आइआइटी बांबे, आइआइटी खड़गपुर व उत्कल विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। वे इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक भी रहे हैं और इंडियन स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड दिल्ली में भी पोस्टेड रहे हैं। उन्हें वर्ष 2016 में राष्ट्रपति की ओर से बेहतर कार्य के लिए नेशनल जियो साइंस अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। डा. रथ अंडरग्राउंड स्टोरेज टेक्नोलाजीज के सह लेखक हैं। उनके कई शोध पत्र विदेश में प्रकाशित हो चुके हैं और विभिन्न देशों में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई सम्मेलनों में भी भाग लिया है।

chat bot
आपका साथी